डेहरी आन सोन। बिहार में रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के डेहरी रोहतास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह स्थानीय पेट्रोल पंप के समीप ट्रक एवं ऑटो के आमने-सामने की टक्कर में ऑटो चालक समेत समेत तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है । जिसका इलाज स्थानीय पीएससी में करने के बाद उसकी चिंताजनक स्थिति में डाक्टरो ने सासाराम के लिए रेफर कर दिया गया है पुलिस के अनुसार मृतक तिलौथू थाना क्षेत्र के रेडीया गांव निवासी राजेश यादव का पुत्र व आटो चालक 30 वर्षीय चितरंजन यादव अपनी बहन, भगिना, भगिना को औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना के बकतोआ गांव से लेकर आपने गांव आ रहा था l
दुर्घटना में टेम्पू चालक चितरंजन, भांजा आयुष कुमार 10 बर्ष तथा भगिनी सोनाक्षी कुमारी 8 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।घटना में बुरी तरह घायल बहन सुनीता देवी को बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया हैl घायल बलवंत यादव की पत्नी बताई जा रही है lघटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया है l मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृत्कों के शव को अपने कब्जे में लें लिया हैl ट्रक को जब्त कर लिया है।
You may also like
डॉक्टर से दुर्व्यवहार मामले में झासा और आईएमए ने दी इमरजेंसी ठप करने की चेतावनी
आज का कर्क राशिफल, 30 सितंबर 2025: एक्सपोर्ट-इंपोर्ट से होगा फायदा, सेहत का देना होगा ध्यान
इस डिफेंस पीएसयू कंपनी को मिला ₹1092 करोड़ का ऑर्डर, आज रहेगा फोकस में, 6 महीने में दिया 41% रिटर्न
झारखंड में नेतृत्व के अभाव में लटक गए ज्वलंत मुद्दे : बेसरा
दसई करम के पूर्व संध्या और मिलन समारोह का आयोजन