Next Story
Newszop

डिग्गी में मिली मां और दो मासूम बच्चों की लाशें

Send Push
image

बीकानेर। लूणकरनसर क्षेत्र के धीरेरा गांव की रोही में शुक्रवार सुबह एक हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया। एक खेत में बनी गहरी डिग्गी में एक महिला और उसके दो छोटे बच्चों के शव तैरते हुए मिले। इस घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला की पहचान राधा देवी (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है। बच्चों में पांच वर्षीय लोकेश और दाे वर्षीय आरजू शामिल हैं। बताया जा रहा है कि राधा देवी का घर उसी खेत के पास ही है, जहां यह डिग्गी स्थित है।

डिग्गी की गहराई करीब 15 से 20 फीट बताई जा रही है। शव तैरते हुए दिखने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लूणकरनसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा है या फिर इसके पीछे कोई अन्य वजह है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों की ओर से परिवाद दर्ज करवाया जा रहा है, जिसके बाद जांच की दिशा तय होगी। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।

Loving Newspoint? Download the app now