राजगढ़। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम लसुल्डियाहाजी में स्वयं के खेत पर सोयाबीन की फसल निकालने के दौरान 45 वर्षीय व्यक्ति थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गया, गंभीर हालत में परिजन उसे नरसिंहगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर मामला संबंधित थाना कुरावर के सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम लसुल्डियाहाजी निवासी राजेश (45) पुत्र बद्रीप्रसाद नागर स्वयं के खेत पर थ्रेसर मशीन से सोयाबीन की फसल निकाल रहा था, तभी वह मशीन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। बेसुध हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
तमिलनाडु: महिषा सूरसम्हारम उत्सव के लिए कड़ी सुरक्षा, लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना
फराह खान ने बताया, 'गफूर' गाना सिर्फ एक दिन में किया शूट
वेस्टइंडीज सीरीज में उप-कप्तानी मिलने की जानकारी नहीं थी : रवींद्र जडेजा
भारत के इस गाँव में बोलकर नहीं` बल्कि सीटी बजाकर लोग करते हैं एक-दूसरे से बात
W,W,W,W: Mohammed Siraj ने रचा इतिहास, Mitchell Starc का महारिकॉर्ड तोड़कर खास रिकॉर्ड लिस्ट में बने नंबर-1