जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की कोटा स्पेशल यूनिट टीम ने कार्रवाई करते हुए केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो इंस्पेक्टर भवानी मंडी हितेश कुमार के लिए बीस हजार रूपये की भारतीय मुद्रा एवं डमी नोट रिश्वत लेते दलाल अकरम हुसैन को गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कोटा स्पेशल यूनिट को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पिता को केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो भवानी मंडी के इंस्पेक्टर हितेश कुमार व एक व्यक्ति सात नवंबर को परिवादी के घर से उठाकर लेकर गये थे। जिनके द्वारा परिवादी के पिता को झूठे मुकदमें में फसानें की धमकी देकर तीन लाख रूपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिस पर एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकूल शर्मा ने शिकायत का सत्यापन करवाया गया। परिवादी से दलाल अकरम हुसैन द्वारा 3 लाख रूपये की मांग किया जाना सही पाया गया। इसके बाद में सत्यापन ट्रेप कार्यवाही का आयोजन किया गया, ट्रेप कार्यवाही के दौरान आरोपी दलाल अकरम हुसैन को केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो भवानीमंडी के इंस्पेक्टर हितेश कुमार के लिए 20 हजार रूपये भारतीय मुद्रा एंव डमी नोट रिश्वत लेते रंगे हाथों डिटेन कर आरोपी को गिरफ्तार किया ।
वहीं केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो भवानीमंडी का इंस्पेक्टर हितेश कुमार मौके से अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
You may also like

Yuvraj ने अभिषेक शर्मा को लेकर किया ये मजेदार खुलासा, कहा- ये मर जाएगा…

Australia Bans Social Media Use By Children Under 16 : ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर सरकार ने लगाई रोक

धर्मेन्द्र ICU में भर्ती, डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर डाला, नाजुक हालत देख बेटियों को भी अमेरिका से बुलावा

सर्दियों में गर्म या ठंडा पानी, किससे नहाना बेहतर?

संजू सैमसन के लिए ट्रेड की खबरों के बीच रवींद्र जडेजा का इंस्टाग्राम अकाउंट गायब




