पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरु हो गया। शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। करीब 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे।
प्रथम चरण में गयाजी, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर और खगड़िया जिले में मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। लगभग 65,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही लंबी कतारें लगी हैं, जबकि शहरी इलाकों में दोपहर तक मतदाताओं की संख्या बढ़ने की संभावना है।
You may also like

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को

जूट मिल सप्ताह में पांच दिन चलाने के फरमान पर भड़के श्रमिक, रिषड़ा में पथावरोध

सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल

रूस ला रहा अपने बच्चों के लिए सिम कार्ड, अभिभावकों को 'चिंता मुक्त' रखने का वादा

महाराष्ट्र के CM की बीवी फिर जिम के कपड़ों में आईं बाहर, साथ पहनी लाल जैकेट, अब ट्रोल हो रहीं अमृता फडणवीस




