
बाड़मेर। सदर थाना इलाके के हाथीतला टोल पर गुरुवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसकी नाक काट दी। घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान सनावड़ा निवासी भूराराम पुत्र लाखाराम के रूप में हुई है। दरअसल, उसका बुआ का बेटा रेंवताराम 10 अगस्त को एक शादीशुदा युवती को अपने साथ ले गया था। युवती के परिवार को शक था कि भूराराम ने रेंवताराम की मदद की थी। इसी शक के चलते गुरुवार रात युवती के भाई और उसके रिश्तेदारों ने भूराराम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले भूराराम के साथ जमकर मारपीट की और इसके बाद धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत बाड़मेर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती की शादी मात्र चार महीने पहले हुई थी। हाल ही में वह पीहर आई हुई थी। पति पसंद न होने के कारण उसका अपने परिचित से संपर्क हुआ और दोनों घर से भाग गए। इस मामले में युवती के परिजनों ने सदर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। कोतवाली थाना इंचार्ज बलभद्र सिंह ने बताया कि घायल भूराराम के बयान ले लिए गए हैं। आरोपितों गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं।
You may also like
'काश मैंने नसीर के साथ और फ़िल्में की होतीं'- दीप्ति नवल
सीईसी के परिवार पर टिप्पणी को लेकर आईएएस एसोसिएशन की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- निंदनीय है व्यक्तिगत हमला
2025 में सोने की दिशा – बाईं ओर बनाम दाईं ओर सोने के लाभ
नारनौल: एमबीबीएस दाखिलों के लिए आरती राव ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र
सिरसा: अधिवक्ता अमित सिहाग पर दर्ज एफआईआर रद्द, विवाद सुलझा