
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा स्टेशन के पास शनिवार की देर रात कोयला लोडिंग के लिए जा रही मालगाड़ी के 3 डिब्बे अचानक पटरी से उतर कर पलट गए। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक लाईन साफ कर यातायात रात में ही शुरू कर दिया। अभी राहत एवं बचाव कार्य चालू है। बेपटरी हुए डिब्बों को हटाने का काम किया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जिले के कोतमा स्टेशन के पास शनिवार रात करीब 11:30 बजे गोविंदा सीडिंग के लिए जा रही कोयला भरी मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। हादसे में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पूरी तरह पलट गए, जबकि चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा कोतमा स्टेशन से मात्र सौ मीटर की दूरी पर हुआ, जहां रात में ही लोगोका हुजूम लग गया। घटना की जानकारी पर रेलवे विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचीऔर राहत एवं मरम्मत कार्य शुरू कर कुछ ही देर में एक लाईन से मलबा हटाते हुए प्रारंभ कर दिया। इस दौरान किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं हैं। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया कि शनिवार की रात में मालगाड़ी डिरेल हो गई थी, मौके पर टीम पहुंचकर एक लाइन को क्लियर कराया, अभी कार्य जारी है शीघ्र ही पूरा कर यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाएगा। इसमें कोई जनहानि नहीं हैं।
You may also like
शहीद मेजर रौनक सिंह का पार्थिव शरीर वाराणसी पहुंचा, परिवार में कोहराम
Navratri 2025 : आज नवरात्री के पहले दिन इस प्रकार करे मां शैलपुत्री, इस दुर्लभ विडियो में जाने मंत्रोचार और विधि
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने आरजेडी और लालू परिवार पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश में सोने का खजाना: सिंगरौली में 1 लाख टन से अधिक सोने की खोज
Shardiya Navratri 2025: मां दुर्गा की साधना से खुलेंगे भाग्य के द्वार 84 साल बाद बने दुर्लभ संयोग, वीडियो में जाने सबकुछ