बालाेतरा। जिले की जसोल पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ ऑपरेशन संपोलिया के तहत कार्रवाई करते हुए 292 ग्राम विनिर्मित अफीम जब्त किया है। साथ ही एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि भोपाल सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी आसोतरा पुलिस थाना जसोल वाला अवैध अफीम बेचने का कार्य करता है। जिसने अपने रहवासीय घर आसोतरा में अफीम लाकर रखी हुई है। सूचना पर जसोल थानाधिकारी चंद्र सिंह व डीएसटी प्रभारी इमरान खान के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने भोपाल सिंह के घर पर दबिश दी गई। तलाशी लेने के दौरान उसके घर से 292 ग्राम विनिर्मित अफीम पाया गया। जिसको बरामद किया गया। आरोपी तस्कर भोपालसिंह को गिरफ्तार किया गया। जसोल थानाधिकारी चंद्र सिंह ने बताया- आरोपी तस्कर भोपाल सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही आरोपी से अफीम कहां से लेकर आया और किस-किस को बेचता था इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में डीएसटी टीम के कांस्टेबल धर्मेद्र कुमार, नगाराम, मुकेश कुमार, जसोल थाने के हैड कांस्टेबल जैसाराम, विजयसिंह, मांगीलाल, चन्द्रपाल सिंह, महावीर सिंह, महिला कांस्टेबल सुन्दर शामिल रहे।
You may also like
Nubia Flip 2: 2025 का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन
Water Heating Tap: गीजर से आधे दाम में खरीदें ये वॉटर हीटिंग टैप! मिनट में गर्म होगा पानी साथ होगी बिजली की बचत 〥
Jio, Airtel और Vi का नया रिचार्ज प्लान 05: जानें Jio का केवल कॉलिंग प्लान TRAI New Rules 05 〥
UPI फ्रॉड अलर्ट! अभी बंद करें ये सेटिंग, वरना मिनटों में हो जाएगा अकाउंट खाली UPI Fraud Alert 〥
5 रुपये रोजाना में कौन सा प्लान है बेस्ट? जानें Airtel, Jio और Vi का बिना इंटरनेट वाला सस्ता रिचार्ज Best Calling Recharge Plan 〥