भोपाल । स्वास्थ्य विभाग भोपाल द्वारा हज यात्रियों के दल का स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण आज (बुधवार) से प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। यह चिकित्सकीय दल 21 अप्रैल तक सिंगारचोली गुलमोहर गार्डन स्थित मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी हज हाउस में हज यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण करेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार हज यात्रियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण किया जा रहा है। ये सेवाएं सुबह 11.00 से शाम 4.00 बजे तक प्रतिदिन दी जाएगी। आगामी 21 अप्रैल के बाद टीकाकरण से वंचित हज यात्री जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में टीका लगवा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय दल द्वारा हज यात्रियों को मेनेनजाइटिस एवं पोलियो के टीके लगाए जा रहे हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को इन्फ्लूएंजा का टीका भी लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था करते हुए जापानी इंसेफेलाइटिस एवं अन्य नियमित टीकाकरण भी किया जा रहा है। परीक्षण उपरांत हेल्थ कार्ड भी दिया जा रहा है।
You may also like
IIT Mandi Students to Represent India at International Physics League in Spain
गद्दार कहने पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की गिरफ्तारी जरूरी नहीं: बॉम्बे हाई कोर्ट
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में बनी देश की सबसे लम्बी सुरंग
व्हाइट हाउस के फैक्ट शीट से टैरिफ को लेकर बनी भ्रम की स्थिति
पेट को नेचुरली क्लीन करते हैं ये सुपर फूड्स. इन्हें खाकर आप भी कहेंगे – पेट सफा, हर रोग दफा ☉