
भोपाल । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल गुरुवार को गांधी जयंती के अवसर पर खादी महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने जवाहर चौक स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन में खादी उत्पादों की खरीददारी की। खादी महोत्सव के तहत खादी इंडिया भोपाल में प्रदर्शित खादी ग्रामोद्योग के विभिन्न उत्पादों का अवलोकन भी किया।
राज्यपाल पटेल ने खादी निर्माण की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली। कताई मशीन चलाकर खादी के उपयोग का संदेश दिया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान की सफलता के लिए खादी के महत्व और उपयोगिता के संबंध में विजिटर्स बुक में विचार भी लिखे।
राज्यपाल पटेल का शोरूम पहुँचने पर खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला पहनायी। दीप प्रज्ज्वलन कर नमन किया। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी भी मौजूद थे।
You may also like
पीकेएल-12: पुनेरी पलटन ने दूसरी बार टाई ब्रेकर में बेंगलुरु बुल्स को हराया, अंकतालिका में नंबर-1 पर पहुंची
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो एडिट करके वायरल करने के आरोप में केस दर्ज
किराएदार के साथ मकान मालिक नहीं कर` सकते जबरदस्ती, सरकार ने किराएदारों को दिया विशेष अधिकार, देखें
IIT कानपुर ने स्टार्टअप्स में बनाया नया रिकॉर्ड, देश का सबसे बड़ा संस्थान बना
अक्षय कुमार का आर्मी में जाने का सपना अधूरा क्यों रह गया?