अररिया ।जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के श्यामनगर पक्की सड़क पर इस वर्ष 3 मार्च को बंधन बैंक कर्मी से डेढ़ लाख रूपये सहित टैब और मोरफो मशीन लूटकांड को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश को पुलिस ने आखिरकार सात महीने के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश अमौना के वार्ड संख्या एक निवासी मो.रहमान और विमल दास है,जिन्होंने पुलिस के समक्ष अपने गुनाह को कबूल किया। शनिवार को फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि बंधन बैंक कर्मी से लूटकांड मामले को लेकर बथनाहा थाना में कांड संख्या 18/25 दिनांक 3.3.25 को धारा 309(6) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।मामले की उद्भेदन को लेकर बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था,जिन्होंने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेकर बदमाशों की शिनाख्त की थी लेकिन बदमाश लगातार फरार चल रहे थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल सहित अन्य रिश्तेदारों के यहां छिपा था।सूचना के बाद दोनों को अमौना से गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू के अलावा अपर थानाध्यक्ष श्यामली कुमारी, अनि मिथिलेश कुमार,बथनाहा थाना सशस्त्र बल के जवान और सीएपीएफ के जवान मौजूद थे।
You may also like

अरुण अमित तिग्गा को मिला बेस्ट पीएचडी अवार्ड

एसपी उत्तरी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

'वॉयस थ्रू द लेंस' प्रतियोगिता में ब्रह्मपुत्र की कहानियों की हुई प्रदर्शनी, संगीता मेधी की फिल्म सर्वश्रेष्ठ चुनी गई

झाड़फूंक के चक्कर में अधेड़ की हत्या, दो हत्यारोपित गिरफ्तार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अवधारणा का पर्याय बना मनासा का सांदीपनि विद्यालय




