पटना। बिहार में सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के लगनपुरा और यादवपुर गांव के बीच मही नदी पर पुल निर्माण का काम लंबे समय से अधर में लटका है। लोगों को आवाजाही के लिए चचरी पुल पर निर्भर रहना पड़ता है। यही चचरी पुल शनिवार को तीन बच्चों की जिंदगी लील गया। हादसे में दो भाई-बहन समेत कुल तीन बच्चों की मौत हुई है। मृतकों में लगनपुरा गांव निवासी मंसूर अली की 13 वर्षीय पुत्री शगुफ्ता खातून, 12 वर्षीय नूर आलम और नसीम अंसारी की 13 वर्षीय पुत्री शायरा बानो शामिल हैं। तीनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद चॉकलेट खरीदने के लिए चचरी पुल पार कर रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक बच्चे पुल पार करते समय फिसल गए और गहरे पानी में गिर गए। एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनों डूब गए ग्रामीणों ने उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। भेल्दी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी हरेराम कुमार ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
You may also like
हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी अपना चेहरा देश के लोगों को नहीं दिखा पाएंगे: Rahul Gandhi
ट्रकवाले` ने जान पर खेलकर बचाई थी लड़की की इज्जत, 4 साल बाद लड़की ने कुछ इस तरह चुकाया एहसान
रतलाम में जीतू पटवारी के काफिले पर हुआ हमला! वीडियो में कांग्रेस का आरोप- 'बीजेपी अपनाए जा रहे हैं कायराना और असंवैधानिक हथकंडे'
भाजपा लोकतंत्र की जननी बिहार से ही लोकतंत्रिक व्यवस्था समाप्त करना चाहती हैं : तेजस्वी यादव
गंभीर बीमार बंदियों की समयपूर्व रिहाई के नियम सरल और स्पष्ट किए जाएं : सीएम योगी