जयपुर । अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के जयपुर दौरे के बीच ग्रेटर निगम के जोन उपायुक्तों और जोन ओआईसी ने मंगलवार को सफाई व्यवस्थाओं का अपने-अपने जोन में औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभी जोन उपायुक्तों एवं जोन ओआईसी ने सीटीयू , जीएफसी, सफाई कर्मचारियों की हाजरी, ओपन कचरा डिपो की स्थिति, दुकानों के बाहर हरे व नीले रंग के डस्टबिन की स्थिति, स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत चयनित सीटीयू पॉइंट्स की मॉनिटरिंग, स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत आने वाले सभी मापदंडों की मॉनिटरिंग, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सीएनडी वेस्ट आदि का औचक निरीक्षण किया तथा कमियां पाई जाने पर तत्काल रूप से उन्हें सुधारने के निर्देश दिए। उपायुक्त अशोक शर्मा मानसरोवर जोन, उपायुक्त रेखा मीना, जगतपुरा जोन, उपायुक्त करणी सिंह विधाधर नगर जोन, उपायुक्त मुकुट सिंह मुरलीपुरा जोन, गीता कारनानी सांगानेर जोन, उपायुक्त श्यामलाल जांगिड़ झोटवाड़ा जोन, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया मालवीय नगर जोन को ओआईसी नियुक्त किया गया है सफाई व्यवस्था के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन के लिए जोन ओआईसी की जिम्मेदारी दी गई है।
You may also like
नुशरत भरुच्चा ने मंदिर जाने पर मिली आलोचना पर खुलकर बात की
विराट कोहली और रोहित शर्मा को अभी भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में क्यों मिला है A+ केटेगरी, जानें इसके पीछे की वजह
घर में नकारात्मक ऊर्जा लाने वाली तस्वीरें और मूर्तियां
कुत्तों की अद्भुत प्रवृत्तियाँ: क्या वे भविष्य की चेतावनी देते हैं?
क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे बुद्धिमान जानवर कौन हैं? जानें उनकी अद्भुत दिशा ज्ञान क्षमता!