मुंबई। विरार में मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह एक व्यक्ति की टैंकर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने हाईवे पर प्रदर्शन किया, बाद में पुलिस ने लोगों समझाकर मामला शांत किया। इस घटना की जांच विरार पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। पुलिस ने बताया कि आज सुबह प्रताप नाइक (55) देवी की मूर्ति लाने के लिए घर निकले थे। हादसे के वक्त वे विरार के हाईवे से गुजर रहे थे, तभी अचानक पीछे से आ रहे टैंकर ने उन्हें कुचल दिया और चालक टैंकर को लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना में प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय नागरिक जमा हो गए और हाईवे जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही विरार पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों को फरार टैंकर चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिससे यहां नाराज नागरिकों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया। इस घटना की गहन छानबीन विरार पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
You may also like
दीपोत्सव : एक दीया राम के नाम' पहल से जुड़ेगा देश-विदेश का हर भक्त
रात में सोने से पहले दूध` के साथ करले आप भी इस चीज का सेवन, नहीं करना पड़ेगा पत्नी के सामने सिर नीचा
सुबह के समय हार्ट अटैक का` खतरा सबसे ज्यादा! सुबह 7-11 बजे के बीच शरीर में होते हैं बड़े बदलाव, जानें उपाय
उबला अंडा या आमलेट.. जानें स्वास्थ्य` के लिए किसका सेवन करना है बेहतर
इस से कम हो स्पर्म काउंट,` तो पुरुषों में बढ़ जाती है इनफर्टिलिटी की समस्या, नहीं कर पाते बच्चे पैदा!