नागाैर। डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं क्षेत्र के निंबी जोधा बाईपास पर शुक्रवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। सालासर से बाड़मेर के पचपदरा जा रही एक मिनी बस और सामने से आ रही स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही लाडनूं डीएसपी विक्की नागपाल, निंबी जोधा थानाधिकारी रामेश्वर लाल और एनएचएआई की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने घायलों को 108 व टोल एम्बुलेंस की मदद से निंबी जोधा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल रैफर किया गया।
थानाधिकारी रामेश्वर लाल ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे मिनी बस ड्राइवर ने सड़क पर आई भैंस को बचाने के लिए गाड़ी को साइड में उतारा। इसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो से जोरदार भिड़ंत हो गई स्कार्पियो में सवार दो लोगों को एयरबैग खुलने की वजह से गंभीर चोट नहीं आई। वहीं मिनी बस में सवार उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले 10 मजदूर घायल हो गए, जो बाड़मेर रिफाइनरी में काम करते हैं। सभी घायलों को सामान्य उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
You may also like
टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, Asia Cup 2025 में वापसी के लिए तैयार है ये स्टार खिलाड़ी
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार
लोकतंत्र को मजबूत बनाती हैं शुद्ध मतदाता सूचियां : चुनाव आयोग
कृष्ण जन्मोत्सव पर इस्कॉन मंदिर में उल्लास में डूबे विदेशी भक्त
Bihar Crime News: बक्सर के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, डाउन में परिचालन बाधित, औरंगाबाद में डूबने से दो की मौत