
जयपुर । उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जोधपुर दौरे के दौरान पालुखुर्द ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उनकी गतिविधियों में रुचि दिखाई। बच्चों ने उपमुख्यमंत्री को कविता सुनाई, जिसे सुनकर वे काफी प्रसन्न नजर आईं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ताओं से बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही, बच्चों को दिए जाने वाले पोषणयुक्त भोजन और उसकी गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
दीया कुमारी ने कहा कि सरकार बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आंगनबाड़ी केन्द्रों को और अधिक सशक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि आँगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए ।
You may also like
मस्से-तिल पर लगेगा रोक, नई वैक्सीन से मिलेगा चमत्कारिक इलाज
ब्रायन बेनेट ने शतक से रिकॉर्ड बुक तहस-नहस कर दी, पाकिस्तानी को पीछे छोड़ते हुए बनाया ऐसा बड़ा कीर्तिमान
हरियाणा सरकार बना रही 11 नए जिले, जानिए आपके शहर का नाम लिस्ट में है या नहीं
पेशाब में रुकावट को न करें नजरअंदाज, खतरे की घंटी हो सकता है ये लक्षण
हिसार : खंड कृषि अधिकारी कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की रेड, रिकॉर्ड व लैब की जांच