
सीकर। खाटूश्यामजी मंदिर में इस बार सितंबर के पहले वीकेंड 6 सितंबर की रात 10 बजे से 8 सितंबर की शाम 5 बजे तक दर्शन पूरी तरह बंद रहेंगे। यानी कुल 43 घंटे तक भक्त बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर सकेंगे।
मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह निर्णय 7 सितंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण और 8 सितंबर को बाबा श्याम के तिलक समारोह के कारण लिया गया है। धार्मिक परंपरा के अनुसार ग्रहण काल और तिलक जैसे विशेष अवसरों पर मंदिर के पट अस्थायी रूप से बंद रखे जाते हैं। ऐसे में मंदिर प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे तय समय के अनुसार ही यात्रा की योजना बनाएं और दर्शन व्यवस्था में सहयोग करें।
गौरतलब है कि हर अमावस्या के बाद और बड़े पर्व-त्योहारों पर बाबा का विशेष तिलक अनुष्ठान होता है। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए दर्शन कुछ समय के लिए स्थगित कर दिए जाते हैं।
You may also like
भाजपा किस्तों में लोकतंत्र को समाप्त करती जा रही है : मल्लिकार्जुन खड़गे
एससीओ घोषणापत्र में पहलगाम हमले की निंदा, गिरिराज बोले- हमारी बड़ी कूटनीतिक जीत
सुप्रीम कोर्ट ने एथेनॉल-मुक्त पेट्रोल की मांग वाली याचिका को किया खारिज
जिस बुलेटप्रूफ कार में एक साथ बैठे मोदी-पुतिन, उसपर 7.62 mm की गोली, बम सब बेअसर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Smartphone Tips and Tricks : पूरा महीना खत्म नहीं होगा आपका मोबाइल डेटा, बस आज ही बदल दें फोन की ये 5 सेटिंग्स