
सीधी । मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मड़वास थाना क्षेत्र के समदा गांव में शुक्रवार शाम को तालाब में नहाते समय तीन सगे भाई-बहनों की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से देर रात तक सर्च अभियान चलाकर तीनों के शव बरामद किए। पुलिस ने रात में शवों को कब्जे में लेकर मझौली अस्पताल भेज दिया, जहां शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम समदा निवासी मोहन लाल प्रजापति के तीन बच्चे पार्वती प्रजापति (10 वर्ष), आरती प्रजापति (8 वर्ष) और अंतर लाल प्रजापति (5 वर्ष) रोजाना की तरह शुक्रवार की शाम तालाब में नहाने गए थे। खेलते-खेलते वे गहरे पानी में चले गए। कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब बच्चे वापस नहीं लौटे, तो परिजनाें काे चिंता हुई और उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान, तालाब में एक शव दिखाई दिया। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी। आसपास मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
मड़वास थाना प्रभारी केदार परौहा ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों के शवों को मझौली अस्पताल पहुंचाया। रात होने के कारण शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। शनिवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया और मामले की जांच की जा रही है।
You may also like
अगले 3 दिनों में इन 3 राशियों का पलटेगा भाग्य, सारे दुख दूर कर देंगे शुक्रदेव, खूब आएगा पैसा. ⁃⁃
06 अप्रैल को राजयोग बनने से इन राशियों को हो सकता हैं लाभ
सुहाग रात के दिन दुल्हन ने प्रेमी के साथ किया कुछ ऐसा, जिसने उसकी इज्ज़त मिला दी मिट्टी में ⁃⁃
अय्याश शौहर ने की दूसरी शादी, WhatsApp पर शेयर की ऐसी तस्वीर…की पहली बेगम की निकल गई चीख और फिर....
जयमाला में अचानक बाथरूम गई दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, नजारा देख फूट-फूटकर रोया, नहीं हो पाई शादी! जानिए पूरी खबर‟ ⁃⁃