Next Story
Newszop

तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, बेटे की मौत, मां गम्भीर

Send Push
image

उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत मानपुर व्योहारी मार्ग पर देर रात ग्राम गोवर्दे में एक अनियंत्रित गति से आ रहे रेत लोड हाइवा ने बाइक सवार मां बेटे को राैंद दिया जिसमें बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज चल रहा है। मानपुर थाना प्रभारी मुकेश मर्शकोले ने बताया कि सोमवार रात में जवारा विसर्जन का चल समारोह निकल रहा था उसी समय सूचना मिली कि ग्राम गोवर्दे में मनोज मिश्रा के घर के सामने रेत लोड अनियंत्रित हाइवा ने किसी बाइक सवार को ठोकर मार दी, तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंची और देखा तो युवक शिनाख्त लायक बचा ही नही था, उसके शरीर को हाइवा द्वारा लगभग 100 मीटर दूर तक घसीटे जाने के कारण शव सड़क पर पड़ा था। वहीं माँ भी गम्भीर हालत में पड़ी रही। तत्काल डायल 100 और 108 एम्बुलेंस की मदद से मां को अस्पताल भेजा गया।

प्राथमिक उपचार के बाद घायल मां महरजिया बाई चौधरी पत्नी राम कुमार उर्फ डब्बू चौधरी निवासी ग्राम रोहनिया ज्वालामुखी ने बताया कि मैं अपने बेटे राजकुमार चौधरी के साथ उसकी बाइक क्रमांक एम पी 54 एमबी 3151 से ग्राम मसीरा से वापस अपने घर रोहनिया जा रही थी तभी पीछे से रेत लोड तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी जिसमें मैं एक तरफ गिर गई और मेरा बेटा राज कुमार हाइवा के नीचे आ गया । इस मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now