राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में भोपाल बाइपास चौराह स्थित ओवरब्रिज के समीप शनिवार रात 10ः30 बजे इंदौर से मथुरा जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
जानकारी के अनुसार हाइवे स्थित भोपाल बाइपास चौराहा के समीप ओवरब्रिज के नीचे इंदौर से मथुरा जा रही कार क्रमांक एमपी 09 एमबी 8812 अनियंत्रित होकर चार पलटी खा गई। हादसे में चेतन(30)पुत्र रंभूदयाल मालवीय निवासी इंदौर, दुर्गेश मालवीय(25)साल निवासी इंदौर, छोटे जाटव (25)साल निवासी इंदौर और लक्की पटेरिया(20) साल निवासी इंदौर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे डायल 112 के स्टाफ ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद लक्की पटेरिया निवासी इंदौर को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रुप से घायल तीन युवकों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर किया गया है। बताया गया है कि कार सवार युवक इंदौर से मथुरा जा रहे थे, इसी दौरान भोपाल बाइपास चौराहा के समीप ट्रक को बचाने के फेर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई,जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
You may also like

मुकेश अंबानी ने श्रीनाथजी मंदिर को दिया करोड़ों का दान, ₹50 करोड़ की लागत से बनेगा सेवा सदन

न्यूजीलैंड के टोंगारिरो नेशनल पार्क में भीषण आग, 1600 हेक्टेयर क्षेत्र जलकर राख

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, वीर K9 स्टनर शहीद, कई कमांडो की जान बचाई

हेलमेट पर लगा बॉल और जमीन पर गिर गई Georgia Voll, वायरल हो गया Phoebe Litchfield का रिएक्शन; देखें VIDEO

राहुल गांधी को पता हैं चुनाव के नतीजे इसलिए जंगल सफारी आए, मध्यप्रदेश दौरे पर विश्वास सारंग का तंज




