नैनीताल । नैनीताल में पार्किंग की समस्याओं के समाधान के लिये कुमाऊं परिक्षेत्र की आईजी यानी पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल की ओर से नये समाधान के प्रयास किये जा रहे हैं। सुश्री अग्रवाल के अनुसार उन्होंने इस समस्या को स्वयं महसूस किया कि पार्किंग में स्थान उपलब्ध होने का पता नगर के पास आकर लगने से सैलानी बेहद परेशान होते हैं। उनके वाहनों को नगर के बाहर रोका जाता है और उन्हें शटल टैक्सियों से लाया जाता है।
इस समस्या के समाधान के लिये वह सभी पार्किंग में स्थान की डिजिटल तरीके से ऑनलाइन अपडेट प्राप्त करने की व्यवस्था करने जा रही है। इससे प्राप्त जानकारी के आधार पर ऑनलाइन पता चल जाएगा कि नगर की किस पार्किंग में कितना स्थान उपलब्ध है। हल्द्वानी में भी नैनीताल की पार्किंग की स्थिति सूचना पटों के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी। इससे सैलानी नैनीताल अपने वाहन से आयें अथवा न आएं, इसका निर्णय कर पाएंगे। इससे नगर में यातायात नियंत्रण में भी सहायता मिलेगा।
You may also like
इलाके से गायब हो रही थीं बकरी मुर्गियां, लोगों ने देखा तो खिसकी पैरो तले जमीन ⁃⁃
दूल्हे के रंग के कारण दुल्हन ने शादी से किया इनकार, मां ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
यूपी में शादी से पहले दुल्हन का प्रेमी के साथ भागना, परिवार में हड़कंप
महंगा पड़ा फेसबुक वाला प्यार, जब दुकान के अंदर मचा हंगामा। देखकर सब हुए दंग ⁃⁃
बिहार में प्रेमिका ने नवविवाहिता पर किया हमला, बाल काटे और आंखों में फेवीक्विक डाला