धर्मशाला । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुये एक नशा तस्कर को 262 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में इंदौरा थाना के तहत तमौता गांव से रोहित कुमार पुत्र मंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के तहत वीरवार बीती रात को उक्त नशा तस्कर के रिहायशी मकान गांव तमौता में छापामारी के दौरान 262 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना इन्दौरा में दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिकफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में भी पुलिस जिला नूरपुर का नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। एसपी ने बताया कि उपरोक्त मामले की जांच के दौरान यह पाया गया है कि आरोपी रोहित कुमार एक अभ्यस्थ अपराधी है जिस पर पहले भी चिट्टे के दो मामले इंदौरा थाने में दर्ज हैं।
You may also like
चोर-चोर कहकर जिसे पीटा` फिर अगले दिन उसी को बना लिया दामाद… आधी रात को ऐसा क्या हो गया
पति बोला- तुम जाओ` बच्चों को मैं पाल लूंगा… फिर बॉयफ्रेंड से करा दी पत्नी की शादी पूरा गांव बना गवाह
विष्णु नागर का व्यंग्यः देश में आज ऊटपटांगवाद का दौर, हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज रहेगा मोदी जी का नाम!
मुरादाबाद में 12 वर्षीय बच्चे ने आत्महत्या की, पारिवारिक तनाव का मामला
जबलपुर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा आयोजन