राजगढ़ । कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहनपुरादेव जोड़ के समीप मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बूलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मौके से फरार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम मोहनपुरा देव जोड़ के समीप तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 39 सी 2754 के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक दिनेश (24)पुत्र घांसीराम गुर्जर निवासी बगा और हेमराज(24)पुत्र बाबूलाल गुर्जर निवासी देहरीठाकुर गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया गया है कि बाइक सवार दोनों युवक बेअरहाउस राजगढ़ तरफ जा रहे थे। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 281, 125 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
You may also like
पीजिए चॉकलेट लस्सी इन गर्मियों में अपने घर बना के इस तरह
घर के सभी दोषो को दूर कर देगा 1 दीपक, लेकिन दीपक के लौ की दिशा यह होगी ι
घर की इस दिशा में रखें भगवान गणेश की मूर्ति, होगी अपार धन की प्राप्ति ι
PPF ब्याज: इन सरल तरीकों से अपनी PPF खाता से ज्यादा ब्याज कमाएं
खून का बदला खून! अब इस तरह पहलगाम हमले का बदला लेगा भारत, तैयारी में जुटी सेना..