
मुंबई। मुंबई में रेलवे को बम से उड़ाने की धमकी के बाद स्वतंत्रता दिवस पर शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। रेलवे में बम विस्फोट की शिकायत अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज करके छानबीन की जा रही है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात में अज्ञात शख्स ने मुंबई कंट्रोल रुम में फोन कर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेलवे में बम विस्फोट की धमकी दी थी। इसके बाद अज्ञात शख्स के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और धमकी देने वाले की तलाश जारी है। इस धमकी को देखते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में विशेष इकाइयों के अधिकारियों और सदस्यों सहित 14,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें 6 अतिरिक्त पुलिस आयुक्तों, 17 पुलिस उपायुक्तों, 39 सहायक पुलिस आयुक्तों, 2,529 अधिकारियों और 11,682 कांस्टेबल शामिल हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस तैनाती में फोर्स वन, एसआरपीएफ प्लाटून, त्वरित प्रतिक्रिया दल, दंगा नियंत्रण दस्ते, डेल्टा और लड़ाकू दल, साथ ही होमगार्ड के जवान शामिल हैं, जिन्हें मुंबई के प्रमुख स्थानों पर रणनीतिक रूप से तैनात किया गया था। साथ ही शहर में सीसीटीवी कैमरा नेटवर्क के माध्यम से रेलवे स्टेशन और मॉल जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों की निगरानी की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हम किसी भी संदिग्ध गतिविधि के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लगातार स्कैन कर रहे हैं और बीडीडीएस दस्ते भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जांच कर रहे हैं, जबकि संवेदनशील स्थानों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।
You may also like
Post Office Scheme: घर बैठे हर महीने होगी ₹7,500 की कमाई, बस करना होगा इतना निवेश
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्सˈ फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद
अब क्या ChatGPT भी करेगा आपको परेशान, Youtube की तरह बीच में दिखेंगे Ads?
Independence Day 2025: महेंद्र सिंह धोनी का पहला प्यार है आर्मी, जब भी मिलता है मौका निकल पड़ते है बॉर्डर पर
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं : आरोन हार्डी