
जयपुर। राजस्थान में आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह जयपुर और कोटा में रियल एस्टेट और पान मसाला कारोबार से जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई सुबह करीब साढ़े छह बजे शुरू हुई और देर शाम तक जारी रहने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने हाई फ्लाई रियल एस्टेट ग्रुप के 8 ठिकानों, सिग्नेचर पान मसाला से जुड़े सिद्धेश्वर गम्स के 4 ठिकानों, तथा गोकुल कृपा ग्रुप और बीआरबी डेवलपर्स के 6 ठिकानों पर दबिश दी है। छापेमारी की मुख्य वजह प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री में कथित कैश लेन-देन और अनियमितताएं बताई जा रही हैं। लंबे समय से इन कंपनियों के खिलाफ काले धन के उपयोग और टैक्स चोरी से जुड़ी शिकायतें मिल रही थीं।
जानकारी के मुताबिक, कंपनियों पर एक साथ बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी खरीदने और बाद में उन्हें ब्लैक में बेचने के आरोप हैं। बताया जाता है कि ये कंपनियां आसपास के इलाकों में जमीन और प्रॉपर्टी खरीदकर अपने हिसाब से दरें तय कर देती थीं, जिससे मार्केट में दाम बढ़ जाते थे। आयकर विभाग के अधिकारी संबंधित कंपनियों से प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज खंगाल रहे हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और लेन-देन के सबूत मिलने की उम्मीद है और देर शाम तक इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।
You may also like
सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग जनता के सामने आने से भाजपा घबरा रही है : टीकाराम जूली
मनोज जरांगे ने खत्म किया मराठा आरक्षण आंदोलन, बोले- महाराष्ट्र के लिए स्वर्णिम दिन
'जब वो अपनी लय में होते हैं तो उनके सामने कोई..', शुभमन गिल या सूर्या नहीं बिश्नोई ने इस खिलाड़ी को बताया क्लास प्लेयर
शिल्पा` शेट्टी का कई मर्दों के साथ रह चुका हैं रिश्ता 1 बाबा ने तो सरेआम एक्ट्रेस के गाल पर कर दिया था किस
जब` चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है