
हरिद्वार। रविवार की सुबह ज्वालापुर के सराय क्षेत्र के पास स्थित हरिलोक कॉलोनी में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन ने इस संबंध में कुछ दिन पहले नोटिस जारी किया था, जिसकी समय सीमा समाप्त होते ही बुलडोजर की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रही, ताकि किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से निपटा जा सके। मौके पर एसडीएम अजय वीर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने साफ किया कि अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने का अभियान जारी रहेगा और अगले चरणों में अन्य अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई होगी। अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की नीति का हिस्सा है। इसी स्थानीय प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। हरिद्वार के एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि अब तक एक दर्जन से अधिक अवैध मजारों को हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया है।
You may also like
हो गया ऐलान, Harry Brook बने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए ODI और T20I कप्तान
प्रशासन की लापरवाही! श्रीगंगानगर जिले को मिली 2.50 करोड़ की राशि, जिसमें अब भी बाकी है इतना बड़ा फंड
क्या कैंसर को जड़ से खत्म कर देगी फूड सप्लीमेंट्स? जानिए इस पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ⁃⁃
शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए सेब का उपयोग
Petrol-Diesel: अचानक एक्साइज ड्यूटी में इजाफा, 2 महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल…आया सरकार का बयान..