
पटना । बिहार में चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की गई है। उत्पाद विभाग ने ड्रोन से बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं की भट्ठियां ध्वस्त की है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए उत्पाद विभाग ने ड्रोन तकनीक का उपयोग करते हुए बड़ी कार्रवाई की। बिहार के नवादा और झारखंड के गिरिडीह जिले की संयुक्त टीम ने बरमसिया जंगल, बरमसिया गांव और अलखडीहा में छिपी अवैध शराब भट्ठियों को ढूंढकर ध्वस्त कर दिया।
ड्रोन निगरानी की मदद से दुर्गम जंगलों में छिपी भट्ठियों का पता चला। माफिया मौके पर पहुंचने से पहले जंगल के रास्तों से भाग निकले। टीम ने मौके पर 1470 लीटर महुआ शराब, 7400 किलो जावा महुआ का किण्वित घोल और अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट कर दी।
इस कार्रवाई का नेतृत्व झारखंड के अवर निरीक्षक रवि रंजन और बिहार के अधीक्षक मद्य निषेध अरुण कुमार मिश्रा ने किया। दोनों ने बताया कि चुनावी माहौल में शराब माफियाओं की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उत्पाद विभाग ने कहा कि ड्रोन निगरानी से यह साबित हो गया है कि दुर्गम इलाकों में अब माफिया सुरक्षित नहीं हैं।
You may also like
भाई तुम ट्रॉफी पाकिस्तान ही ले जाओ... मोहसिन नकवी चुल्लू भर पानी में डूब मरो, PCB चीफ की फिर घटिया हरकत
कफ सिरप केसः दवा दुकानों की चेकिंग करने उतरे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री, 300 से ज्यादा सैंपल जांच को भेजे
रणबीर कपूर ने सुभाष घई के एक्टिंग स्कूल में राज कपूर और गुरु दत्त को दी श्रद्धांजलि
हजारीबाग में नदी के किनारे मिला शख्स का अधजला शव, हत्या का मामला दर्ज
Firecrackers Ban Case In Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में क्या पटाखा बिक्री पर लगी रोक हटेगी? सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला