अजमेर। राजस्थान के अजमेर के डिग्गी बाजार इलाके में गुरुवार की सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां स्थित नाज होटल में अचानक आग लग गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गए। हादसे के समय होटल में बड़ी संख्या में जायरीन (श्रद्धालु) ठहरे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे होटल में जोरदार धमाका हुआ।
बताया जा रहा है कि यह धमाका होटल के एक कमरे में लगे एयर कंडीशनर (एसी) फटने की वजह से हुआ। इसके बाद लगी आग ने पूरी होटल को अपनी चपेट में ले लिया। शुरूआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। आग लगते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने लगे। एक महिला ने बहादुरी दिखाते हुए अपने बच्चे को खिड़की से नीचे फेंक दिया ताकि वह बच सके। नीचे खड़े लोगों ने बच्चे को सुरक्षित पकड़ लिया। वह बच्चा मामूली रूप से झुलसा है और फिलहाल खतरे से बाहर है। होटल तक पहुंचने वाला रास्ता बहुत संकरा है, जिससे दमकल और पुलिस कीटीम को बचाव कार्य में भारी परेशानी हुई। आग इतनी भीषण थी कि कई दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी भी दम घुटने और गर्मी की वजह से बीमार हो गए।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन दमकल करीब आधे घंटे बाद पहुंची। इस दौरान स्थानीय लोगोंने कांच तोड़कर होटल के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। झुलसे हुए लोगों को तुरंत जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। एक मासूम समेत पांच अन्य का इलाज जारी है।
You may also like
IPL 2025, RR vs MI: राजस्थान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने किया निराश, जानें क्या रहा मैच का टर्निंग पॉइंट
किरायेदारों की बढ़ी मुसीबत! बिना सत्यापन वालों पर ₹3.20 लाख का भारी जुर्माना
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास का निधन, कवयित्री जिन्होंने राजस्थान से निकल कर देश की राजनीति में बनाई अहम जगह
बूढी पड़ चुकी हड्डियों में जवानी जैसी जान डाल देती है ये 'जादुई चीज', कमजोर हड्डियों को बना देती है 7 दिन में लोहा-लाट 〥
उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी और तेज आंधी का अलर्ट जारी