केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक घर और खड़ी कार से 573 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। जिसकी बाजार में कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही कार को भी जब्त कर लिया है। कार्रवाई के दौरान तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल और प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों को अवैध डोडा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी।
जिस पर टीम ने 7 मई को मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के सोनी गांव में एक घर पर छापा मारा। वहां घर और कार में मादक पदार्थों की खेप रखी हुई थी। टीम ने मौके से 37 बोरों में रखा 573.380 किलो डोडा चूरा बरामद किया। कार्रवाई की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार हो गया। कानूनी कार्रवाई पूरी कर एनडीपीएस एक्ट के तहत डोडा चूरा और कार को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
You may also like
इंदौरः ब्राह्मण बनकर शादी की, पत्नी से कहा- बुर्का पहनो, जबरदस्ती रोजा रखवाने लगा
रोचक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: क्या आप जानते हैं इन सवालों के जवाब?
अलीगढ़ अजब लव स्टोरी में नया अपडेट: 144 घंटे से दामाद राहुल संग फरार है सास अनीता, 5 दिनों से कहां हैं गायब-क्या कर रहे? ˠ
गरीब किसान के बेटे की प्रेरणादायक कहानी: आईपीएस प्रेमसुख डेलू
मुकेश अंबानी के बच्चों की साधारण परवरिश की कहानी