राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं से बेस फ्यूल सरचार्ज के रूप में 28 पैसे प्रति यूनिट की दर से वसूली की जाएगी। यह दर अब तक की जा रही 57 पैसे प्रति यूनिट की दर से आधी है। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (आरईआरसी) के निर्देश पर विद्युत निगम ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। लेकिन, पूर्व में तय मापदंड से अधिक की गई वसूली को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। राजस्थान की तीनों डिस्कॉम की टैरिफ याचिकाओं पर विनियामक आयोग ने टैरिफ 2024-25 के लिए 26 जुलाई 2024 को पारित अपने आदेश में वास्तविक फ्यूल सरचार्ज के आंकड़े आने तक प्रोविजनल आधार पर 'बेस फ्यूल सरचार्ज' की वसूली की अनुमति दी है।
आरईआरसी ने स्वीकृत औसत बिजली खरीद लागत 4.24 रुपए प्रति यूनिट को ध्यान में रखते हुए बेस फ्यूल सरचार्ज की वसूली की मंजूरी दी है। ऐसे में सब्सिडी के हकदार उपभोक्ताओं को छोड़कर हर श्रेणी के उपभोक्ताओं से बेस फ्यूल सरचार्ज की वसूली की जाएगी। इसकी वसूली एक साल तक मई के बिजली बिलों से की जाएगी। चौथी तिमाही (25 जनवरी से 25 मार्च) के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। 28 पैसे प्रति यूनिट की गणना पिछले वित्तीय वर्ष के वास्तविक फ्यूल सरचार्ज के औसत के आधार पर की जाती है।
उपभोक्ताओं को बिल में ऐसे मिलेगी राहत
अगर किसी घर की बिजली खपत 100 यूनिट है तो अब तक फ्यूल सरचार्ज के नाम पर 57 रुपए अतिरिक्त देने पड़ते थे। अब राशि आधी होने के बाद सिर्फ 28 रुपए सरचार्ज देना होगा। इस तरह 29 रुपए की राहत मिलेगी। लाखों रुपए का बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।
You may also like
बाथरूम में ये कांड करते लड़कियों का वीडियो हुआ वायरल, शर्म के मारे देखना भी हुआ ◦◦ ◦◦◦
Delhi Capitals Clinch Commanding Win Over RCB with 6-Wicket Victory in IPL 2025
बॉयज हॉस्टल के रूम में रंगे हाथों पकड़ाए शिक्षक-शिक्षिका, दोनों पर गिरी गाज ◦◦ ◦◦◦
राम रहीम से भी ज्यादा पाखंडी है ये सफेद चोला वाला बाबा, 500 लोगों को बना चुका है नपुंसक, महिलाओं के साथ ◦◦ ◦◦◦
ट्रंप ने चीन पे ठोका 125% टैरिफः सब पर रहम, चीन पर बेरहम क्यों हो रहा अमेरिका….