पाली पुलिस को जब सूचना मिली कि यहां एक सुनसान मकान है जहां इस तरह की अवैध गतिविधियां चल रही हैं, तो पुलिस जब वहां पहुंची तो वहां से दो युवतियां और 6 लड़के मिले, जिन्हें थाने लाया गया और जब पूछताछ की गई तो पता चला कि यहां दो युवक चोरी-छिपे देह व्यापार चला रहे हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया और एक मुंबई निवासी हंसराज शाह और दूसरे ब्यावर निवासी कालू मेहरात को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।
इसकी सूचना पाली सिटी सीओ उषा यादव को मिली, जिसके चलते उन्होंने अपनी टीम के साथ यहां छापा मारा. पाली में यह पूरा काम व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए चल रहा था। पूछताछ में पता चला कि दो युवक यहां चोरी-छिपे देह व्यापार चला रहे थे। वे खुद ही ग्राहक भी लाते थे। पाली सिटी सीओ उषा यादव की मानें तो मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में एक सुनसान मकान में देह व्यापार चल रहा है। जहां दो युवक चोरी-छिपे युवतियों को लाते हैं और यहां दिनभर युवकों का आना-जाना लगा रहता है। इसकी गुप्त रूप से पुष्टि की गई। खबर की पुष्टि होने के बाद टीम ने मौके पर दबिश दी। मकान खोला गया तो अंदर दो युवतियां, 4 युवक और दो संचालक मिले। दो संचालकों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
एक साल से चल रहा था यह अवैध काम
पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक पिछले एक साल से यहां देह व्यापार का धंधा चला रहे थे। उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बना रखा था, जिस पर वे युवकों को युवतियों के फोटो भेजते थे। दोनों पाली समेत राज्य के बाहर से युवतियों को लाकर देह व्यापार कराते थे। पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए वे सुनसान इलाके में स्थित मकान में यह अवैध धंधा करते थे।
You may also like
वेटिकन सिटी में नए पोप के फ़ैसले में शामिल होंगे भारत के ये चार कार्डिनल
DC vs RCB Head to Head: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हेड टू हेड रिकॉर्ड
सऊदी अरब-ईरान क्या भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम कराना चाहते हैं?
UP से लौटेंगे 1800 पाकिस्तानी नागरिक, DGP ने दिया बड़ा बयान
दिल्ली में आग उगल रहा सूरज, शनिवार तक नहीं मिलेगी राहत