जयपुर से दिल्ली एसी के जरिए सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी वोल्वो बस सेवा फिर से शुरू हो गई है। परमिट मिलने के बाद मंगलवार को सुपर लग्जरी वोल्वो बस सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है। राजस्थान रोडवेज की वर्तमान में चल रही एसी बस का किराया 540 रुपए है।
750 रुपए लग्जरी बस का किराया
वहीं, जयपुर से दिल्ली के बीच फिर से शुरू की गई राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी वोल्वो बस का किराया 750 रुपए तय किया गया है। 20 मई से फिर से शुरू की गई राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी वोल्वो बस जयपुर से दिल्ली के लिए रोजाना सुबह 6 बजे, 9 बजे, 11 बजे, 12 बजे, 2 बजे और 11 बजे चलेगी।
ऑनलाइन और काउंटर से टिकट बुकिंग
इसके अलावा अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए सुबह 8:30 बजे बस चलेगी। राजस्थान रोडवेज की चेयरमैन शुभ्रा सिंह ने बताया कि दिल्ली से जयपुर के लिए सुबह 10 बजे, दोपहर 1.30 बजे, शाम 4.30 बजे और रात 9.30 बजे सुपर लग्जरी वॉल्वो बसें चलेंगी, जबकि दिल्ली से अजमेर के लिए रात 11.15 बजे बस रवाना होगी। यात्रियों को सुविधा देने के लिए बुकिंग ऑनलाइन और रोडवेज के अधिकृत काउंटरों से कराई जा सकेगी।
You may also like
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL इतिहास का सबसे अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बने
BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने नेताओं को दी सीधी चेतावनी, बोले - 'अब स्लिप ऑफ टंग नहीं होगा बर्दाश्त'
घरेलू उबटन से पाएं दुल्हन जैसी चमक: 3 आसान सामग्रियों का जादू
Film Inspiration : सितारे ज़मीन पर' के प्रोड्यूसर रवि भागचंदका ने खोले राज़, बताया कैसे फिल्म के हर किरदार को दिया ज़िंदगी का स्पर्श”
शेयर बाजार में आएगी बड़ी तेजी, जून 2026 तक 89,000 के स्तर पर होगा सेंसेक्स : मॉर्गन स्टेनली