सोमवार से नवरात्र की शुरुआत और सरकार की ओर से जीएसटी में की गई कटौती का असर जयपुर के बाजारों में साफ नजर आया। आम दिनों के मुकाबले सोमवार को बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल रही। सुबह से ही दुकानों और शोरूम पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो देर शाम तक बनी रही। लंबे समय से सन्नाटा झेल रहे व्यापारी इस रौनक को देख उत्साहित और संतुष्ट दिखाई दिए।
त्योहार का माहौलनवरात्र की शुरुआत राजस्थान सहित पूरे देश में बड़े उत्साह से की जाती है। जयपुर के बाजारों में भी सोमवार को सुबह से ही त्योहार का माहौल देखने को मिला। देवी की प्रतिमाओं, पूजन सामग्री, सजावट के सामान और परिधानों की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ रही। महिलाएं और परिवारजन पारंपरिक वस्त्र, साड़ियां, आभूषण और घर की सजावट का सामान खरीदने पहुंचे। इस दौरान बाजार की गलियां रंग-बिरंगी रोशनी और आवाजाही से गुलजार रहीं।
जीएसटी कटौती का असरत्योहार की शुरुआत के साथ-साथ सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी में की गई कटौती का फायदा भी ग्राहकों को मिला। इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान, रेडीमेड कपड़े और किचन अप्लायंसेज पर कीमतों में कमी आने से लोगों की जेब पर बोझ हल्का हुआ। दुकानदारों का कहना है कि कीमतों में कमी का सीधा असर बिक्री पर पड़ा है। जहां पिछले दिनों ग्राहक खरीदारी को लेकर झिझकते दिखते थे, वहीं अब उन्होंने खुलकर खर्च करना शुरू कर दिया है।
ग्राहकों का उत्साहशहर के कई प्रमुख बाजार जैसे जौहरी बाज़ार, बापू बाज़ार, त्रिपोलिया और एमआई रोड पर सोमवार को ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह पार्किंग स्थल खचाखच भरे नजर आए। परिवार के साथ खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि नवरात्र की शुरुआत और छूट का मौसम एक साथ होने से खरीदारी का मज़ा दोगुना हो गया है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उत्साह से सामान खरीदते नजर आए।
व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कानपिछले कुछ समय से मंदी और ग्राहकी की कमी से परेशान व्यापारी सोमवार को बाजार में आई रौनक से बेहद खुश नजर आए। एक शोरूम संचालक ने बताया कि "पिछले हफ्तों में ग्राहकों की कमी से बिक्री पर असर पड़ रहा था, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदली हुई है। नवरात्र और जीएसटी कटौती ने व्यापारियों को नई उम्मीद दी है।"
सुरक्षा और सुविधाएंत्योहार के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने भी विशेष इंतजाम किए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात पुलिस तैनात रही और पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्था की गई। साथ ही कई स्थानों पर सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई गई, ताकि खरीदार सुरक्षित माहौल में त्योहार की खरीदारी कर सकें।
You may also like
भारत ने वैश्विक गर्मी और आपदा प्रबंधन में अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर जोर दिया
सिर्फ 1 मिनट तक अपनी जीभ` को तालु से लगाये ऐसा करने से जो चमत्कार होगा उसकी आपने कभी कल्पना नही की होगी जरूर पढ़े
Tata Group की डिफेंस कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम ने मोरक्को में शुरू कर दी ये यूनिट
बच्चे को ताना मारते रहने पर` क्या होता है? पैरेंटिंग कोच ने बताया पैरेंट्स की इस आदत प्रभाव
एमपी कैबिनेट के फैसले: पीपीपी मोड में हेलीकॉप्टर सेवा की होगी शुरुआत, मेडिकल कॉलेजों में 354 नए सीनियर रेसीडेंट के पद स्वीकृत