बूंदी जिले के नमाना थाना क्षेत्र के गरड़ा गांव में पानी से भरी खदान में मां-बेटी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक महिला की पहचान मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के राजपुर गांव की विनीता भील (28) पत्नी कैलाश भील के रूप में हुई है। उसके साथ उसकी 14 महीने की बेटी रिया का शव भी मिला।
पुलिस ने दोनों के शवों को खदान से निकालकर बूंदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस परिजनों की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
मां-बेटी के शव तैरते दिखे
पुलिस सूत्रों का कहना है कि विनीता पिछले 5 महीने से अपने पति के साथ गराड़ा में मजदूरी कर रही थी। विनीता 24 अप्रैल को अपनी बेटी के साथ घर से निकली थी। बुधवार रात को ग्रामीणों ने मां-बेटी के शव पानी से भरी खदान में तैरते देखे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
You may also like
हमें बल्लेबाजों से थोड़ी और उम्मीद थी, हमें कुछ कैच भी पकड़ने चाहिए थे :धोनी
01 मई को भोलेनाथ जी की कृपा से बदल सकती है इन राशियों की किस्मत
Gold-Silver Price: 1800 रुपए लुढ़की चांदी हजारों रूपए सस्ता हुआ सोना, जानिए क्या है आज के ताजा भाव
गज़ब का है यह पेन, मिट्टी में फेंकने पर बन जाता है पौधा। क्लिक कर जाने पूरी बात 〥
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान घोषित, गंभीर के शिष्य को मिली जिम्मेदारी