नीमराणा में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। गुगलकोटा गांव के सुनील सिंह राजपूत ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि कमला कॉलेज ढिकवाड़ और डेफोडिल फाउंडेशन व स्कूल संचालक हरेंद्र यादव, प्रिंसिपल रीना यादव और कैशियर संदीप यादव ने मिलकर धोखाधड़ी की। इन तीनों ने सुनील को संस्थाओं में पार्टनर बनाने का लालच दिया।
रिपोर्ट में कहा गया- आरोपियों ने पीड़ित से 75 लाख रुपए नकद और 18.19 लाख रुपए बैंक के जरिए लिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन जारी कर सुनील को संस्थापक दिखाया। संस्थाओं में 50% हिस्सेदारी का वादा किया। पीड़ित के बार-बार कहने के बावजूद आरोपियों ने कोई कानूनी दस्तावेज नहीं बनाए। इस तरह कुल 93.19 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। नीमराणा थाना प्रभारी राजेश कुमार मीना के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
You may also like
Good Friday 2025 Quotes, Images: दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है... इन संदेशों के जरिए करें ईसा मसीह को याद!
APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi: एपीजे अब्दुल कलाम की ये 10 बातें आपमें भर देंगी नया जोश!
बनारस में चिता पर लेटे व्यक्ति की चमत्कारिक वापसी
7 साल की बच्ची की शादी 45 साल के व्यक्ति से, पिता पर मानव तस्करी का आरोप
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, कई जिलों में ठंड का खतरा