Next Story
Newszop

हनुमानगढ़ में सड़क पर मचा हड़कंप! अचानक आग का गोला बनी सड़क पर दौड़ती प्राइवेट बस, 10 मिनट में टला बड़ा हादसा

Send Push

हनुमानगढ़ जिले के संगरिया तहसील के अंतर्गत रतनपुरा चौराहा गांव में शुक्रवार सुबह एक निजी बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बस चंद मिनटों में ही पूरी तरह जलकर राख हो गई। हालांकि स्थानीय दुकानदारों, ग्रामीणों और पावर प्लांट से आए दमकलकर्मियों की तत्परता से करीब बीस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

 गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार यह बस पिंकी ट्रैवल्स जोधपुर की थी, जो संगरिया के उधम सिंह चौक से रोजाना जोधपुर आती-जाती है। स्थानीय निवासी रूपिंद्र मान ने बताया कि बस चालक रोजाना इस बस को रतनपुरा चौराहा की एक गली में खड़ी कर चला जाता था। शुक्रवार सुबह भी बस वहीं खड़ी थी। करीब दस बजे अचानक इसमें आग लग गई। आग लगते ही चौराहे पर हड़कंप मच गया। स्थानीय दुकानदार और आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। 

इस बीच पावर प्लांट से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग बुझती, बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। शुरुआती अनुमान है कि बस में आग किसी तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Loving Newspoint? Download the app now