राजस्थान के सवाई माधोपुर में संदिग्ध मौत का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के शेषा गांव में एक माह पहले एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस संदिग्ध मौत मामले में 15 दिन बाद मामला दर्ज किया गया था। अब एक माह बाद एसडीएम के आदेश पर पोस्टमार्टम कराया गया। हैरान करने वाली बात यह है कि अब मौत के एक माह बाद पुलिस ने कब्र खोदकर शव बाहर निकाला है।
कब्र खोदकर किया पोस्टमार्टम
बताया जा रहा है कि विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने 1 अप्रैल को पति, सास, ससुर व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने शेषा गांव के कब्रिस्तान से महिला के शव को बाहर निकाला और मेडिकल ज्यूरिस्ट नरेंद्र सिसोदिया के नेतृत्व में चार सदस्यीय मेडिकल टीम से मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया।
मां ने करवाया मामला दर्ज
पुलिस उपाधीक्षक एवं जांच अधिकारी उदय सिंह मीना ने बताया कि 15 मार्च को शेषा गांव में नजराना बानो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन ससुराल पक्ष व मायके पक्ष के लोगों की लिखित सहमति के चलते पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम नहीं करवाया और परिजनों ने महिला के शव को दफना दिया। उसके बाद एक अप्रैल को मृतका नजराना बानो की मां फरसाना बानो ने मलारना डूंगर थाने में मृतका के पति, सास, ससुर, देवर व ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया। जिस पर एसडीएम के आदेश पर महिला के शव को कब्र से बाहर निकाला गया।
वहीं, चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने कड़ी सुरक्षा के बीच शव का पोस्टमार्टम किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डिप्टी उदय सिंह मीना के नेतृत्व में मलारना डूंगर थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह सोलंकी व कुण्डेरा व मलारना डूंगर थाना पुलिस तथा सवाई माधोपुर से अतिरिक्त पुलिस बल कब्रिस्तान में तैनात रहा।उधर, महिला का शव कब्र से निकाले जाने की सूचना के बाद सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ कब्रिस्तान के बाहर खड़ी हो गई।
You may also like
एफ 1: क्रिस्टियन हॉर्नर का बड़ा बयान, 2026 में भी रेड बुल का हिस्सा रहेंगे मैक्स वर्स्टापेन
रूस और यूक्रेन के बीच बार-बार विफल बातचीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप क्या बोले?
क्यों कुंवारे लड़के शादीशुदा महिलाओं की ओर आकर्षित हो रहे हैं?
गधी के दूध की बढ़ती मांग: एक नया व्यापारिक अवसर
19 अप्रैल को ये राशि वाले जातक हो सकते है अपने रिश्तों के प्रति समर्पित