Next Story
Newszop

Udaipur में चोरी की फ़िल्मी वारदात! सिर्फ 2 मिनट में इतने किलो चांदी लेकर फरार हुए तीन बदमाश

Send Push

सलूम्बर जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र में एक ज्वैलरी की दुकान में चोरी हो गई। चोर चांदी की चूड़ियां, झुमके, अंगूठी समेत कई ज्वैलरी चोरी कर ले गए। चोरी हुई 5 किलो चांदी की कीमत करीब 4 लाख रुपए है। जगत-जयसमंद रोड पर विजयत्री भवन स्थित शुभ लक्ष्मी ज्वैलर्स में यह वारदात हुई। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें 3 बदमाश महज 2 मिनट में चोरी करते नजर आ रहे हैं।

मालिक को दुकान का ताला टूटा मिला

दुकान मालिक लविश सोनी आज सुबह दुकान खोलने पहुंचे। तो ताला टूटा मिला। उन्होंने दुकान के अंदर देखा तो चांदी के कई आभूषण गायब मिले। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना जावर माइंस थाना पुलिस को दी गई। थानाधिकारी पवन सिंह बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

एक बदमाश गेट पर खड़ा था, अन्य दो आभूषण भर रहे थे

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक युवक निगरानी के लिए दुकान के गेट पर खड़ा था। अन्य दो नकाबपोश बदमाश बैग में चांदी के आभूषण भर रहे थे। आरोपियों की उम्र करीब 25 से 30 साल बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की सही पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस की एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now