अगली ख़बर
Newszop

अभिषेक की शाहीन और रऊफ़ से भिड़ंत, फ़रहान का गन 'सेलिब्रेशन', भारत-पाकिस्तान मैच के 5 विवाद

Send Push
Getty Images साहिबज़ादा फ़रहान का जश्न मनाने का तरीका काफ़ी विवादों में रहा

भारत ने टी20 एशिया कप 'सुपर 4' मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया.

दुबई क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था.

भारत ने ये लक्ष्य 19वें ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

लेकिन पिछले मैच में हैंडशेक विवाद का साया इस मैच में भी दिखा.

इस मैच में भी टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया.

14 सितंबर को हुए ग्रुप स्टेज मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ था, जिसने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच राजनीतिक, राजनयिक और सैन्य मोर्चे की तनातनी को खेल के मैदान तक पहुँचा दिया था.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

भारत से हार के बाद जहाँ पाकिस्तान के ख़राब प्रदर्शन पर चर्चा हुई, वहीं मैच में 'स्पोर्ट्समैनशिप' की कमी पर भी सवाल उठाए गए.

क्रिकेट फ़ैन पाकिस्तान और भारत के मुक़ाबले का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और यही वजह रही कि इस मैच की सोशल मीडिया पर भी ख़ूब चर्चा रही.

जब पाकिस्तान ने भारत को 172 रन का लक्ष्य दिया, तो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर कई फ़ैंस ने अपनी टीम के प्रदर्शन की तारीफ़ की.

लेकिन भारत से एक और मैच हारने के बाद पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी की आलोचना भी हुई.

पढ़िए इस मैच के पाँच विवाद, जिन पर हो रही है चर्चा.

  • '13-0 से आगे हों तो कैसी राइवलरी?' भारत और पाकिस्तान के बीच क्या क्रिकेट में सिर्फ़ नाम की टक्कर बची है?
  • एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को दी मात, लेकिन साहिबज़ादा फ़रहान के सेलिब्रेशन पर उठे सवाल
1. फ़ख़र ज़मान का आउट होना image AFP via Getty Images फ़ख़र ज़मान 15 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन वह तीसरे अंपायर के फ़ैसले से असहमत दिखे.

पहला विवाद होने में सिर्फ़ 2.3 ओवर लगे, जब फ़ख़र ज़मान को हार्दिक पांड्या ने 15 रन पर आउट कर दिया.

ज़मान अच्छे फ़ॉर्म में दिख रहे थे और शुरुआती ओवरों में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक के ख़िलाफ़ रन भी बना रहे थे.

लेकिन फ़ख़र ज़मान ने हार्दिक की गेंद पर शॉट खेलते हुए संजू सैमसन को कैच थमा दिया और तीसरे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने उन्हें आउट करार दिया.

रीप्ले में गेंद सैमसन के दस्तानों में जाने से पहले ज़मीन के बेहद क़रीब लग रही थी. तीसरे अंपायर ने फ़ैसला करने में कुछ समय लगाया.

पल्लियागुरुगे ने माना कि कैच सही था, क्योंकि गेंद के नीचे उंगलियां थीं, लेकिन फ़ख़र ज़मान असहमत दिखे.

2. अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ़ के बीच तल्ख़ी image AFP via Getty Images अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के साथ हारिस रऊफ़ की कहासुनी हुई

जब भारत बल्लेबाज़ी करने उतरा, तो पाकिस्तान के गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ की भारतीय ओपनिंग जोड़ी से तीखी नोक-झोंक हुई.

रऊफ़ और शुभमन गिल-अभिषेक शर्मा की जोड़ी के बीच गरमागरमी हुई और अंपायर को आकर बीच बचाव करना पड़ा.

ओपनिंग बैट्समैन के रूप में उतरे अभिषेक शर्मा ने भारतीय पारी का आगाज़ छक्के के साथ किया और तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए 39 गेंद में 74 रन की पारी खेली.

इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए.

मैच के बाद भारतीय बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने कहा, "जिस तरह से वे बिना कारण (पाकिस्तानी खिलाड़ी) हमारी ओर आ रहे थे, मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. यही वजह रही कि मैंने ऐसी बल्लेबाज़ी की."

3. साहिबज़ादा फ़रहान के सेलिब्रेशन पर विवाद image AFP via Getty Images पाकिस्तान के साहिबज़ादा फ़रहान ने 58 रन बनाए

इससे पहले पाकिस्तानी टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए साहिबज़ादा फ़रहान ने अर्द्धशतक जड़ा.

इसके बाद सेलिब्रेशन में बल्ले से कुछ ऐसा संकेत दिया जो भारतीय प्रशंसकों को नागवार गुजरा.

दरअसल उन्होंने बैट को 'गन' की तरह हाथ में पकड़ा और आसमान की ओर उठाया था.

भारत में सोशल मीडिया यूज़र्स और विपक्षी दलों के नेताओं ने इस पर बीसीसीआई को घेरा और खेल भावना को लेकर सवाल किए.

4. रऊफ़ के 'इशारे', पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की टिप्पणी image AFP via Getty Images रऊफ़ ने दर्शक दीर्घा में मौजूद भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की ओर कुछ ऐसा संकेत किया.

सोशल मीडिया पर भारतीय और पाकिस्तानी टीमों की तुलना के बीच पाकिस्तानी गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ की एक तस्वीर काफ़ी वायरल हुई, जिसमें वो छह और शून्य का संकेत देते दिख रहे हैं.

इस तस्वीर पर पाकिस्तान के केंद्रीय मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने लिखा, "रऊफ़ ने बिल्कुल सही जवाब दिया. क्रिकेट मैच तो होते ही रहते हैं, लेकिन भारत अंत तक 6/0 को नहीं भूल पाएगा और दुनिया भी याद रखेगी."

रऊफ़ का इशारा पाकिस्तान के उस दावे की ओर था, जिसमें कहा गया था कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान उसने भारत के लड़ाकू विमानों को गिराया था.

इश्तियाक़ अहमद नाम के एक यूज़र ने लिखा, "भारत युद्ध करने में और हम क्रिकेट खेलने में सक्षम नहीं हैं. कम शब्दों में सटीक टिप्पणी यही है."

एक्स पर पाकिस्तानी फ़ैंस ने भारत से एक और हार के बाद पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी की आलोचना की और एक बार फिर उनसे इस्तीफ़े की माँग की.

5. दूसरी बार भी 'नो हैंडशेक' image AFP via Getty Images सूर्यकुमार यादव और सलमान आग़ा ने इस मैच में भी टॉस के बाद हाथ नहीं मिलाया

एशिया कप में दूसरी बार भी टॉस के बाद भारत और पाकिस्तान के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया.

इस पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने टिप्पणी की.

एक यूज़र ने लिखा, "क्रिकेट को क्रिकेट ही रहने दो. मैं दोनों ही तरफ़ के खिलाड़ियों से निवेदन करता हूँ."

14 सितंबर के मुकाबले में मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमें परंपरा के मुताबिक़ मैदान पर गईं.

राष्ट्रगान हुआ और फिर टॉस हुआ, लेकिन टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष सलमान अली आग़ा से हाथ मिलाने की बजाय मैदान छोड़ने का फ़ैसला किया.

मैच ख़त्म होने के बाद भारतीय टीम सीधे ड्रेसिंग रूम चली गई, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने की तैयारी कर रहे थे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस मैच में मैच रेफ़री को लेकर आईसीसी से शिकायत भी की.

पाकिस्तान का आरोप था कि मैच रेफ़री एंडी पाइक्रॉफ़्ट ने टॉस के दौरान दोनों टीम के कप्तानों को हाथ ना मिलाने को कहा था.

हालाँकि आईसीसी ने इसे ग़लतफहमी क़रार दिया था.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

  • भारत और पाकिस्तान आज फिर आमने-सामने, 'नो हैंडशेक' पर क्या है पूर्व क्रिकेटर्स की राय
  • ओमान की क्रिकेट टीम कैसे बनी? जानिए गुजराती खिलाड़ियों के दबदबे के बारे में
  • पाकिस्तान भड़का, 'हैंडशेक विवाद' पर आईसीसी से मैच रेफ़री की शिकायत, बीसीसीआई भी बोला
image

You may also like

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें