आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा। कप्तान हार्दिक पांड्या की घातक गेंदबाजी के बावजूद लखनऊ की टीम ने 8 विकेट पर 203 रन बनाए। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम की शानदार पारियों ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और शुरुआती 3 ओवर में ही 32 रन बना लिए। मिचेल मार्श इस मुकाबले में आक्रामक अंदाज में नजर आए और उन्होंने केवल 27 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने अश्विनी कुमार के एक ही ओवर में 23 रन कूटे और पावरप्ले में लखनऊ का स्कोर 69/0 तक पहुंचाया।
तेज बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श की पारी पर ब्रेक लगाने का काम विग्नेश पुथुर ने किया। पारी के 7वें ओवर में उन्होंने मार्श को अपनी ही गेंद पर कैच कर 31 गेंदों में 60 रन की पारी का अंत किया। इसके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन को 12 रन पर पवेलियन भेजकर लखनऊ को दूसरा झटका दिया। इस समय स्कोर 91/2 था।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। वह महज 2 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। 107 रन के स्कोर पर लखनऊ को तीसरा झटका लगा। इसके बाद क्रीज पर मौजूद एडेन मार्करम ने 34 गेंदों में शानदार अर्धशतक जमाया। लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें भी 53 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर लखनऊ की बल्लेबाजी को झटका दिया।
आयुष बडोनी और डेविड मिलर ने अंत में उपयोगी पारियां खेलीं। बडोनी ने 19 गेंदों में 30 रन बनाए, जबकि मिलर ने 14 गेंदों में 27 रन जोड़े। लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी घातक गेंदबाजी से लखनऊ की बल्लेबाजी को लड़खड़ा दिया। उन्होंने पारी के अंतिम ओवरों में मिलर और आकाश दीप को भी आउट कर अपनी 5 विकेट पूरी की। हार्दिक ने 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट झटके, जो उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन तक पहुंच सकी। मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर को 1-1 सफलता मिली। अब मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 204 रन बनाने होंगे।
You may also like
Gardening tips: जनवरी में हरी मिर्च की जड़ों में डालें ये में से कोई एक खाद, अनगिनत मिर्च से लद जाएगा पौधा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल ⁃⁃
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, एक साथ 50 कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन ⁃⁃
युजवेंद्र चहल-धनाश्री वर्मा: साल 05 का पहला तलाक, जानिए क्या है तलाक का कारण ⁃⁃
WhatsApp to Introduce New Privacy Feature: Block Auto-Saving of Sent Media
शोध में चौंकाने वाला खुलासा: अगर सप्ताह में अगर इससे ज्यादा बार बनाते हैं शारीरिक संबंध तो 40 की उम्र ही लगने लगेंगे 70 साल के बुड्ढे ⁃⁃