
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने मंगलवार (14 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नबी ने 37 गेंदों में 167.57 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 62 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके औऱ पांच छक्के जड़े।
मोहम्मद नबी किसी पूर्ण सदस्य देश (Full Member Nation) के लिए पुरुष वनडे इंटरनेशनल (ODI) मैच में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 40 साल 286 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को पीछे छोड़ा। मिस्बाह ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी, उस समय उनकी उम्र 40 साल 283 दिन थी।
इस पारी में नबी की शुरूआत बहुत धीमी रही थी और पहली 23 गेंदों में सिर्फ 17 रन बना पाए थे। इसके बाद अगली 14 गेंदों में उनके बल्ले से 45 रन आए। बता दें कि सीरीज के तीन मुकाबलों में उन्होंने 95 रन जोड़े।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को 200 रन के विशाल अंतर से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओर में 9 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए। जिसमें नबी के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 111 गेंदों में 95 रन की शानदार पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 27.1 ओवर में 93 रन पर ढेर हो गई। ओपनिंग बल्लेबाज सैफ हसन ही सिर्फ कुछ समय मैदान पर टिक सके औऱ 54 गेंदों में 43 रन बनाए। बांग्लादेश के बाकी 10 बैटर दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Also Read: LIVE Cricket Scoreअफगानिस्तान के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए बिलाल सामी ने 33 रन देकर 5 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा राशिद खान ने 3 विकेट औऱ अजमतुल्लाह उमजरई ने 1 विकेट लिया।
You may also like
Panchank Yog 2025: दिवाली से पहले ही पंचक योग 3 राशियों को दिलाएगा धन, बृहस्पति-शुक्र करेंगे पैसों की बारिश
दीवाली से ठीक 48 घंटे पहले इन 3 राशियों पर बरसेगी महालक्ष्मी की कृपा! ये सिद्ध मंत्र जपें तो हो जाएंगे अमीर!
बहराइच-सीतापुर हाईवे पर बस हादसा, सड़क किनारे खड़ी कंबाइन मशीन से टकराई, 25 श्रद्धालु घायल
Sophie Ecclestone के पास इतिहास रचने का मौका, Pakistan टीम की बैंड बजाकर बना सकती हैं ये महारिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले बड़ा झटका, एशिया कप मैच विनर खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर, टीम को लगा बड़ा झटका