मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार (17 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बना दिया। रोहित ने 16 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 26 रन पारी खेली और पैट कमिंस की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
अपनी इस पारी का पहला छक्का जड़ते ही रोहित ने आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए। रोहित इस टूर्नामेंट के इतिहास के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक स्टेडियम में 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं।
बता दें कि इससे पहले आईपीएल में एक स्टेडियम में 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स ने ही किया था। इन तीनों खिलाड़ियों ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 100 से ज्यादा छक्के जड़े हैं।
आईपीएल में एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा छक्के
130 छक्के: चिन्नास्वामी में विराच कोहली
127 छक्के: चिन्नास्वामी में क्रिस गेल
118 छक्के: चिन्नास्वामी में एबी डिविलियर्स
102 छक्के: वानखेड़े में रोहित शर्मा
You may also like
एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 6.7 प्रतिशत बढ़कर 17,616 करोड़ रुपए पर
मुंबई: सैलरी कटौती का बदला लेने के लिए सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने किया पालतू डॉग का अपहरण
केएल राहुल ने रचा इतिहास, आईपीएल में इस अविश्वसनीय उपलब्धि को किया अपने नाम
बंगाल में फैल रहा कट्टरवाद, लगाया जाए राष्ट्रपति शासन : बजरंग दल
पौने दो साल से लापता मुख्य आरक्षी की तलाश में पुलिस नाकाम