भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाजजसप्रीतबुमराह ने एशिया कप 2025 में शानदार आगाज़ करते हुए ना सिर्फ भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई बल्कि438 दिनों में अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल विकेट भी लिया। इससे पहले, उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनलमैच 2024 में ब्रिजटाउन, बारबाडोस में हुए टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में खेला था, जहांउन्होंने 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे और भारत को खिताब जीतने में मदद कीथी।
उस ऐतिहासिक दिन उन्होंने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स और मार्को जेनसन के विकेट लिए थे। उस वर्ल्डकप फाइनल के बाद से भारत ने 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, लेकिन चोटों और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण बुमराह एक भी मैच में नहीं खेले। इतना ही नहीं, शरफू के विकेट के साथ, बुमराह के अब भारत के लिए इस प्रारूप में 90 विकेट हो गए हैं।
उनसे ज़्यादा विकेट केवल हार्दिक पांड्या (94), युजवेंद्र चहल (96) और अर्शदीप सिंह (99) के नाम हैं। अब अगर इस फॉर्मैट में बुमराह लगातार खेलना जारी रखते हैं तो वो जल्द ही अर्शदीप को पीछे छोड़कर इस फॉर्मैट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।गौरतलब है कि भारत इस मैच में अर्शदीप सिंह के बिना उतरा क्योंकि सूर्यकुमार यादव की टीम एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाना चाहती थी।
You may also like
भारतीय टीम ने खोज लिया है हर टूर्नामेंट में चैंपियन बनने मंत्र, सूर्यकुमार यादव ने बताया सफलता का राज
Nobel Prize In Literature 2025 : हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़्नाहोरकाई को साहित्य का नोबेल पुरस्कार, जानिए किस कृति के लिए किया जाएगा सम्मानित
प्रदीप रंगनाथन की फिल्म 'डूड' का ट्रेलर रिलीज, तुलना पर दिया जवाब
शादी के बाद दुल्हन सबसे पहले गूगल पर` क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, पांच नामों का ऐलान