CWC25, Australia Women vs South Africa Women Highlights: ऑस्ट्रेलिया की स्पिनर अलाना किंग ने इंदौर में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में घातक गेंदबाज़ी करते हुए7 विकेट झटके और साउथ अफ्रीका को 97 रन पर ढेर कर दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.5 ओवर में ही 7 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने लीग स्टेज का अंत 13 अंकों के साथ टेबल टॉपर के रूप में किया और अब सेमीफाइनल में भारत से भिड़ेगी।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 26वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की स्पिनर अलाना किंग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रच दिया। उन्होंने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नचाते हुए महज़ 18 रन देकर 7 विकेट झटके, जो उनके वनडे करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए शनिवार(25 अक्टूबर) को खेले गएइस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के टॉप ऑर्डर को अलाना किंग ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। उन्होंने सुन लुस (6), मरिजान कप्प (0), एनेरी डर्कसेन (5), क्लो ट्रायोन (0), सिनालो जाफ्ता (29), मसाबाता क्लास (4) और नादिन डी क्लर्क (14) को पवेलियन भेजा।
साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 24 ओवरों में मात्र 97 रन पर सिमट गई। लौरा वोलवार्ड (31) ही थोड़ी देर टिक सकीं, कुल मिलाकर 8 बल्लेबाज़ दोहरे अंक तक भी नहीं पहुँच सके।
अलाना किंग के अलावा मेगन शुट्ट, किम गर्थ और एशले गार्डनर ने भी 1-1 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआत में दो विकेट जल्दी गंवाए, लेकिन इसके बाद जॉर्जिया वोल (38*) और बेथ मूनी (42) की शानदार बल्लेबाज़ी ने टीम को 16.5 ओवर में 7 विकेट से जीत दिला दी।
साउथ अफ्रीका के लिए नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास और मरिजान कप्प को ही 1-1 विकेट मिल पाया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreहालांकि इस मुकाबले से पहले ही दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थीं, लेकिन इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया लीग स्टेज का अंत 13 अंकों के साथ टेबल टॉपर के रूप में किया। ऐसे में अब सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा, जबकि साउथ अफ्रीका इंग्लैंड से भिड़ेगी।
You may also like

26 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : मिल सकती है कोई बड़ी खुशखबरी

26 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : मित्र के सहयोग से कारोबार में नई डील होगी फाइनल

स्त्री और पैसे में से किसी को चुनना हो तो किसे` चुनेंगे आप जानें क्या कहते हैं चाणक्य

गेहूं के आटे में एक चम्मच मिलाकर खा लें ये पाउडर,` न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कब्ज का तोड़, टॉयलेट में बैठते ही साफ होने लगेगा पेट

5 स्टार होटल से अच्छी लोकेशन, किराया सिर्फ 500... हिमाचल में आप कैसे बुक करवा सकते हैं सरकारी गेस्ट हाउस, जानें




