New Zealand vs England T20I: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने रविवार (12 अक्टूबर) को टीम की घोषणा कर दी । केन विलियमसन (Kane Williamson) टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उम्मीद है कि वह वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे। बता दें कि विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच चैंपियनंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ खेला था।
बता दें कि विलियमसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
न्यूज़ीलैंड के कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि विलियमसन पिछले महीने एक मामूली मेडिकल समस्या से भी जूझ रहे थे और यह सहमति बनी कि उन्हें ठीक होने के लिए और समय चाहिए।
वाल्टर ने एक बयान में कहा, वह निश्चित रूप से एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और हमें उम्मीद है कि ये दो हफ़्ते यह सुनिश्चित कर देंगे कि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और उसके बाद वेस्टइंडीज़ के दौरे के लिए तैयार हैं।
टीम में कप्तान मिचेल सैंटनर की वापसी हुई है, जो चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज का हिस्सा नहीं थे। वहीं ऑलरउंडर रचिन रविंद्र भी टीम में आए हैं जो चेहरे पर लगी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए थे।
Our T20 Squad to face England Captain Mitchell Santner and Rachin Ravindra come back into the side Read more - https://t.co/KZnlbCHiZm#NZvENG pic.twitter.com/0M3tfXeV73
mdash; BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 12, 2025फिन एलन (पैर), एडम मिल्ने (टखना), विल ओ#39;रूर्के (पीठ), ग्लेन फिलिप्स (ग्रोइन) और लॉकी फर्ग्यूसन (हैमस्ट्रिंग) सभी चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे।
टीम में ईश सोढ़ी को जगह नहीं मिली है, जो इस महीने की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बने थे। स्पिन गेंदबाजी के लिए मिचेल सैंटनर के अलावा माइकल ब्रेसवेल का विकल्प है।
काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी, जिमी नीशम और जैक फोल्कस ने टीम में अपनी जगह बरकार रखी है।
न्यूजीलैंड औऱ इंग्लैंड के बीच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरूआत 18 अक्टूबर से क्राइस्टचर्च में होगी। इसके बाद दूसरा मैच 20 अक्टूबर को क्राइस्टचर्च में ही होगा औऱ तीसरा और आखिरी मुकाबला ऑकलैंड में होगा। इसके बाद 26 अक्टूबर से तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरूआत होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreमिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉल्केस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर)।
You may also like
कंटारा: चैप्टर 1 : ऋषभ शेट्टी ने किया खुलासा, 'सूजे हुए पैर और थके हुए शरीर' के साथ की थी क्लाइमेक्स की शूटिंग
केरल में जहरीले सांप के काटने को जरूरी बीमारी घोषित किया गया, 'नागराज' के कहर से हर साल हजारों लोग जाते हैं अस्पताल
स्टॉक मार्केट में टाटा कैपिटल की फीकी एंट्री, मामूली फायदे में आईपीओ निवेशक
सर्राफा बाजार में सांकेतिक गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत
पुतले से शादी रचा कर प्रेग्नेंट हुई महिला,` बच्चा भी पुतला पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ