
जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली दो वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चोटिल होने के चलते स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान यह चोट लगी थी।
इस बीच टीम में 25 वर्षीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो की वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के लिए वनडे मैच खेला था।
श्रीलंका की टीम दो वनडे और तीन टी-20 इंटनरेशनल मैच की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी। पहला वनडे मैच 29 अगस्त से हरारे में खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीड के लिए श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका टीम: चरिथ असालंका (कप्तान), पथुम निसांका, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, पवन रथनायके, डुनिथ वेलालेज, मिलन रथनायके, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।
श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे वनडे और टी-20 सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे - 29 अगस्त, हरारे
दूसरा वनडे - 31 अगस्त, हरारे
पहला टी20 मैच - 3 सितंबर, हरारे
दूसरा टी20 मैच - 6 सितंबर, हरारे
तीसरा टी20 मैच - 7 सितंबर, हरारे
You may also like
महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के दो मुख्य कारण, शुरुआती लक्षण पहचानना क्यों है जरूरी
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान आपकाˈˈ दिमाग न हिला तो कहना
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्स फिर जोˈˈ हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद
आपकी खांसी बताएगी सेहत का हाल, जानें कब होता है खतरा
नींबू की गंध से बढ़ता है माइग्रेन? जानें इसकी वैज्ञानिक वजह