साउथ अफ्रीकी इंस्टीट्यूट फॉर ड्रग्स फ्री स्पोर्ट्स ने अपने एक बयान के जरिए पुष्टि की कि इस साल की शुरुआत में डरबन सुपर जायंट्स और एमआई केपटाउन के बीच खेले गए मैच के बाद 21 जनवरी को हुए डोपिंग टेस्ट को पास करने में रबाडा विफल रहे थे। 1 अप्रैल 2025 को जब रबाडा आईपीएल के लिए भारत में मौजूद थे तब उन्हें इस संबंध में सूचित किया गया था। 3 अप्रैल को गुजरात टाइटंस ने रबाडा की स्वदेश वापसी को लेकर कहा था कि वह निजी कारणों से दक्षिण अफ्रीका गए हैं।
साउथ अफ्रीकी इंस्टीट्यूट फॉर ड्रग्स फ्री स्पोर्ट्स के अनुसार रबाडा ने ड्रग्स के सेवन को रोकने से संबंधित जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया है और वह बुधवार को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और जीटी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।
रबाडा की सजा आनंदप्रद ड्रग्स के सेवन के लिए विश्व रोधी डोपिंग एजेंसी (वाडा) द्वारा दी जाने वाली सजा के अनुरूप है, पिछले वर्ष सुपर स्मैश के दौरान न्यूजीलैंड के डग ब्रेसवेल को कोकीन के सेवन के लिए ऐसी ही सजा दी गई थी। इन आनंदप्रद ड्रग्स में भांग, कोकीन, मेथामफेटामाइन और डायमार्फिन शामिल है।
हालांकि क्रिकेट बोर्ड अपने स्तर पर सजा की अवधि तय कर सकती है लेकिन इसकी उम्मीद कम ही है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) रबाडा को कोई और भी सजा देगा क्योंकि शनिवार को दोपहर को बोर्ड ने इस पूरी घटना को अफसोसजनक करार दिया था। सीएसए पेशेवर मानकों को बनाए रखने की रबाडा की प्रतिबद्धता से संतुष्ट है क्योंकि सप्ताहांत में निलंबन की खबर सार्वजनिक होने के बाद रबाडा ने सीएसए से माफी मांगी थी।
रबाडा ने कहा था, "मेरी वजह से जिस किसी का भी सिर शर्म से झुक गया है मैं उन सबसे माफी मांगता हूं। मैं कभी भी क्रिकेट खेलने के विशेषाधिकार को हल्के में नहीं लूंगा। क्रिकेट खेलने का यह अधिकार मेरी व्यक्तिगत आकांक्षाओं से कहीं बढ़कर है।"
हालांकि क्रिकेट बोर्ड अपने स्तर पर सजा की अवधि तय कर सकती है लेकिन इसकी उम्मीद कम ही है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) रबाडा को कोई और भी सजा देगा क्योंकि शनिवार को दोपहर को बोर्ड ने इस पूरी घटना को अफसोसजनक करार दिया था। सीएसए पेशेवर मानकों को बनाए रखने की रबाडा की प्रतिबद्धता से संतुष्ट है क्योंकि सप्ताहांत में निलंबन की खबर सार्वजनिक होने के बाद रबाडा ने सीएसए से माफी मांगी थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
You may also like
मरने के बाद शराबियों को नर्क में मिलता है स्पेशल ट्रीटमेंट', प्रेमानंद महाराज ने खोली भक्तों की आंखें‹ 〥
अरबपतियों के घर होती है ये 7 मूर्तियां| वास्तु के हिसाब से काफ़ी शुभ माना जाता हैं‹ 〥
5 मिनट तक नमक को हाथ पर रखिये फिर देखें क्या होता है कमाल, क्लिक करके जानिए‹ 〥
अगर आपके घर में छिपकली दिखाई देता है तो, जानें क्या है इसका संकेत, समझ लीजिए ये काम होने वाला है‹ 〥
दूध का उबलना, जलना या गिरना शुभ होता है या अशुभ, ये होता है संकेत‹ 〥