टीम इंडिया के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर बुरी खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में फील्डिंग करते वक्त उनकी पसलियों में गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक अय्यर को कम से कम तीन हफ्ते आराम की जरूरत पड़ सकती है, जिससे उनका साउथ अफ्रीका सीरीज में खेलना अब संदिग्ध हो गया है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ और वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं। सिडनी में शनिवार(25 अक्टूबर) को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में अय्यर को फील्डिंग के दौरान बाईं पसलियों में चोट लगी। यह घटना उस वक्त हुई जब उन्होंने हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ने की कोशिश की और गिरते वक्त उनकी बाईं पसली में जोरदार चोट लग गई। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर को तुरंत सिडनी के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनका स्कैन किया गया। शुरुआती जांच में “जर्क इंजरी” बताई गई है और अय्यर को कम से कम तीन हफ्ते आराम की जरूरत पड़ सकती है। हालांकि उनकी वापसी में कितना वक्त लगेगा यह आगे की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा। यह चोट ऐसे समय पर आई है जब अय्यर ने अपनी लय फिर से हासिल करनी शुरू की थी। एडिलेड में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। फिलहाल वह लगातार पीठ की चोट के चलते रेड बॉल क्रिकेट से दूर हैं और केवल वनडे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो अय्यर का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (जो 30 नवंबर से रांची में शुरू होनी है) में खेलना अनिश्चित है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया है, “अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि अय्यर साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए फिट होंगे या नहीं। यह पूरी तरह मेडिकल टीम की हरी झंडी पर निर्भर करेगा।” Also Read: LIVE Cricket Scoreहालांकि चोट की खबर के बावजूद टीम इंडिया ने सिडनी वनडे में शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर सीरीज जीत का शानदार अंत किया। कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली।
You may also like

रेप के बाद सुसाइड करने वाली डॉक्टर के भाई का सनसनीखेज खुलासा, कहा- झूठी रिपोर्ट बनाने…!..

अंडरगारमेंट में छिपा रखा था 1 किलो सोना!ग्रीन चैनल पर पकड़ी गई 'शातिर' महिला, अधिकारी भी हैरान!..

अब जाने भी दो यारों... सतीश शाह को हार्ट डिसीज के बाद किडनी ट्रांसप्लांट नहीं किया सूट, राकेश बेदी का खुलासा

बेटी के रेपिस्ट का प्राइवेट पार्ट काट पिता ने की आत्महत्या; बोला- 'अब सुकून मिला'!..

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में पार्टी के दौरान गोलीबारी, 2 की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल





