-md.jpg)
पाकिस्तान ने बुधवार (17 सितंबर) को दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 41 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए, इसके जवाब में यूएई की टीम 17.4 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई और टूर्नामेंट से बाहर भी।
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने ग्रुप ए दूसरे नंबर पर रहते हुए सुपर 4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में तीन में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की।
बता दें कि भारतीय टीम अपने पहले दो मुकाबले जीतकर पहले ही सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ग्रुप ए में टॉप पोजिशन पर काबिजभारतीय टीम को को अपना आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलना है।
पाकिस्तान के सुपर 4 राउंड में पहुंचने के साथ यह भी तय हो गया की 21 सितंबर को दुबई में उसका मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम से होगा।
You may also like
शरीर के इस हिस्से में दर्द है तो हो सकता है लिवर कैंसर का संकेत; न करें नज़रअंदाज़
प्रेमिका की बेवफाई से टूटा दिल, सरकारी अधिकारी ने लगाई फांसी!
एक ऐसा देश जहाँ दुल्हन की तरह बेच दी जाती है लड़कियां, अजीबोग़रीब है यह परम्परा!
14 लाख हार जान देने वाले यश पर नया खुलासा: 'मां का दबाया था गला, लड़की और 85,000 की घड़ी
बेथ मूनी ने जड़ा धुआंधार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को दिया 413 का लक्ष्य