हार्दिक पांड्या ने अपने आईपीएल करियर का पहला पांच विकेट हॉल लेकर इतिहास रच दिया, लेकिन उनके इस रिकॉर्ड को भी लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत ने फीका कर दिया। मुंबई इंडियंस को 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 रन से हार का सामना करना पड़ा।
पहली पारी का नायक: हार्दिक की गेंदों का कहर पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या ने करियर बेस्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने लखनऊ के पांच अहम बल्लेबाजों - निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, एडेन मार्करम, डेविड मिलर और आकाश दीप - को आउट किया और 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट झटके। यह न केवल उनके आईपीएल करियर का पहला पांच विकेट हॉल था, बल्कि वह आईपीएल इतिहास में पांच विकेट लेने वाले पहले कप्तान भी बन गए। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने अनिल कुंबले, शेन वॉर्न और जेपी ड्यूमिनी जैसे कप्तानों को पीछे छोड़ दिया। हालांकि,लखनऊ सुपर जायंट्स ने हार्दिक के कहर के बावजूद 203 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जो बाद में निर्णायक साबित हुआ।
मुंबई की पारी का लेखा-जोखा: शुरुआत में झटके, बीच में वापसी, लेकिन अंत में चूक 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के दूसरे ओवर में ही आकाश दीप ने विल जैक्स (5 रन, 7 गेंद) को आउट कर लखनऊ को पहली सफलता दिलाई। अगले ओवर में शार्दुल ठाकुर ने रेयान रिकेल्टन (10 रन, 5 गेंद) को रवि बिश्नोई के हाथों कैच करवाकर मुंबई को दूसरा झटका दिया। उस वक्त मुंबई का स्कोर सिर्फ 17 रन था।
मुंबई की पारी को संभाला नंबर-3 पर आए नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने। इस जोड़ी ने पावरप्ले में स्कोर को 64 तक पहुंचाया। नमन धीर ने शानदार अंदाज़ में बल्लेबाजी की और 24 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। हालांकि 9वें ओवर में दिग्विजय सिंह की एक शानदार गेंद पर वह बोल्ड हो गए। उस वक्त मुंबई का स्कोर 86 रन था।
सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस पारी में भी गरजा। उन्होंने 43 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रन बनाए और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। लेकिन 17वें ओवर में आवेश खान ने अब्दुल समद के हाथों उनका कैच कराकर मुंबई को बड़ा झटका दिया। तब मुंबई का स्कोर 152 रन था।
19वें ओवर में तब हैरानी हुई जब इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए तिलक वर्मा रिटायर्ड आउट हो गए। उनकी जगह मिचेल सेंटनर मैदान में आए। माना जा रहा है कि यह रणनीतिक निर्णय था ताकि हार्दिक पांड्या के साथ एक तेज़ रन बनानेवाला बल्लेबाज मैदान पर उतरे। 19वां ओवर शार्दुल ठाकुर ने कमाल का डाला, सिर्फ 7 रन खर्च किए। इससे मुंबई पर दबाव बढ़ गया। 20वें ओवर में मुंबई को 22 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम सिर्फ 9 रन ही बना सकी और मुकाबला 12 रन से हार गई।
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी स्कोरकार्ड
विल जैक्स ndash; 5 रन (7 गेंद)
रेयान रिकेल्टन ndash; 10 रन (5 गेंद)
नमन धीर ndash; 46 रन (24 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के)
सूर्यकुमार यादव ndash; 67 रन (43 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का)
तिलक वर्मा (इम्पैक्ट) ndash; 28 रन (21 गेंद) ndash; रिटायर्ड आउट
हार्दिक पांड्या ndash; 28 रन (16 गेंद)
मिचेल सेंटनर ndash; 2 रन (2 गेंद)
लखनऊ के गेंदबाजों का प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर ndash; 4 ओवर, 40 रन, 1 विकेट
दिग्विजय सिंह ndash; 4 ओवर, 21 रन, 1 विकेट
आकाश दीप ndash; 4 ओवर, 46 रन, 1 विकेट
आवेश खान ndash; 4 ओवर, 40 रन, 1 विकेट
रवि बिश्नोई ndash; 4 ओवर, 40 रन, 0 विकेट
आईपीएल के अब तक के इतिहास में लखनऊ सुपरजायंट्स का मुंबई इंडियंस पर एकतरफा पलड़ा भारी रहा है। जहां अब तक दोनों ही टीमों के बीच खेले गए 7 में से 6 मैच लखनऊ ने अपने नाम किए हैं। मुंबई की यह सीजन में खले गए चार मुकाबलों में तीसरी हार है।लखनऊ सुपर जायंट्स की मुंबई इंडियंस पर 12 रन की रोमांचक जीत के बाद अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति बदल गई है। अब लखनऊ सुपर जायंट्स छठे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई इंडियंस सातवें स्थान पर खिसक गई है।
You may also like
मुठभेड़ : गोली लगने के बाद गौतस्कर गिरफ्तार, 50 गौवंश बरामद
Video: मुस्लिम महिला का हलाला को लेकर छलका दर्द, ससुर ने कई महीनों तक बनाए संबंध, अपने शौहर की मां बनना पड़ा ◦◦ ◦◦◦
जानिए बेसन का चीला बनाने की सरल विधि के बारे में, आप अभी
RRB ALP Recruitment 2025: Applications for 9,900 Assistant Loco Pilot Posts Now Begin April 12 — Check Eligibility, Process, and Exam Pattern
राजस्थान के 20 जिलों में आज आंधी बारिश का अलर्ट, वीडियो में देखें भरतपुर-अलवर में हुई हल्की बरसात